ताजा पोस्ट

पाक पत्रकार के साथ हामिद अंसारी की फोटो

ByNI Desk,
Share
पाक पत्रकार के साथ हामिद अंसारी की फोटो
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पत्रकार को बार बार भारत बुलाने और उसे खुफिया जानकारी देने का आरोप लगाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अब पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के साथ पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा की फोटो जारी की है। भाजपा ने फोटो जारी करके कहा कि 2009 में आतंकवाद पर हुए एक कांफ्रेंस में हामिद अंसारी ने नुसरत मिर्जा के साथ मंच साझा किया था। दूसरी ओर फोटो जारी होने के बाद भी अंसारी ने कहा है कि इस पत्रकार को नहीं जानते हैं और न उससे मिले हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पाकिस्तानी पत्रकार को लेकर हुए विवाद के मामले में शुक्रवार को फिर सफाई दी है और सभी आरोपों को खारिज किया। हामिद अंसारी ने कहा कि वे अपने पिछले बयान पर कायम हैं कि वे पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को पहले कभी नहीं जानते थे और उन्होंने उसे किसी सम्मेलन में भी नहीं बुलाया। दूसरी ओर भाजपा का कहना है कि खुद पाकिस्तान के पत्रकार नुसरत मिर्जा ने दावा किया था कि उन्होंने यूपीए शासन के दौरान पांच बार भारत का दौरा किया था और वहां जुटाई संवेदनशील जानकारी अपने देश की जासूसी एजेंसी आईएसआई को दी थी। नुसरत मिर्जा को भारत बुलाने के भाजपा के दावे का खंडन करते हुए, अंसारी ने पहले कहा था कि यह सबको पता है कि भारत के उप राष्ट्रपति द्वारा विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रण सरकार की सलाह पर दिया जाता है। वह भी आमतौर पर विदेश मंत्रालय के माध्यम से। इस सफाई के बाद शुक्रवार को भाजपा ने फोटो जारी की। भाजपा ने फोटो जारी कर कहा कि 2009 में भारत में आंतकवाद के मुद्दे को लेकर हुई कांफ्रेंस में हामिद अंसारी ने पाकिस्तानी पत्रकार के साथ मंच साझा किया था।
Tags :
Published

और पढ़ें