ताजा पोस्ट

हनुमान चालीसा पर जंग! सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर शिवसैनिकों का हंगामा, बैरिकेड तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश

ByNI Political,
Share
हनुमान चालीसा पर जंग! सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर शिवसैनिकों का हंगामा, बैरिकेड तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश
मुंबई | Hanuman Chalisa Controversy : महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा ने उद्धव सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। आज शनिवार को मुंबई में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर ये मामला और भी गरमा है। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया और कहा है कि, उन्हें मातोश्री जाने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसे में नवनीत राणा के आवास के बार बड़ी संख्या में शिवसैनिकों का जमावड़ा लगा हुआ है और लोग उनके घर के बाहर हंगामा करते दिखाई दे रहे हैं। इस विवाद के बाद खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने नवनीत राणा को ‘वाई’ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। अगर हुआ हमला तो सीएम ठाकरे जिम्मदार सांसद नवनीत राणा के ऐलान के बाद शिवसैनिकों का गुस्सा और बढ़ गया है। शिवसैनिकों ने आज सुबह नवनीत राणा के घर का घेराव कर जमकर हंगामा किया। हालांकि, पुलिस ने पहले ही उनके घर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी लेकिन शिवसेना कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर अंदर घुस गए। ऐसे में नवनीत राणा का कहना है कि, मैं नीचे भी जाऊंगी, गेट के बाहर भी जाऊंगी। मुझे कोई नहीं रोक सकता है। अगर मुझ पर हमला होता है, तो उसकी जिम्मेदारी सीएम ठाकरे की होगी। ये भी पढ़ें:- राजस्थान में गरमाया 300 साल पुराने मंदिर को ध्वस्त करने का मामला, विहिप निकालेगी कांग्रेस की अंतिम यात्रा नवनीत राणा और उनके पति को घर से बाहर निकलने की मनाही Hanuman Chalisa Controversy : नवनीत राणा इस ऐलान के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें एक नोटिस भेजकर सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करने को कहा है। साथ ही नोटिस में कहा गया है कि, अगर रवि राणा या नवनीत राणा अपने घर से बाहर निकलते हैं तो उन्हें बाहर नहीं आने दिया जाएगा। जोर-जबरदस्ती की स्थिति में उन पर पुलिस कार्यवाही होगी। ये भी पढे़ं:- Maharashtra में BJP नेता मोहित कंबोज पर हमला, मंदिरों में बांटे थे मुफ्त लाउडस्पीकर
Published

और पढ़ें