ताजा पोस्ट

हार्दिक पटेल ने छोड़ी कांग्रेस

ByNI Desk,
Share
हार्दिक पटेल ने छोड़ी कांग्रेस
नई दिल्ली। पाटीदार आरक्षण आंदोलन से युवा नेता के तौर पर उभरे हार्दिक पटेल का तीन साल में ही कांग्रेस से मोहभंग हो गया। उन्होंने बुधवार को कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया। वैसे पिछले कई दिनों से उनके कांग्रेस छोड़ने की चर्चा चल रही थी। बुधवार को उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा। इस्तीफे की दो पन्नों की चिट्ठी में उन्होंने राहुल गांधी पर भी जम कर भड़ास निकाली है। उन्होंने बड़े मौकों पर राहुल के विदेश में होने का जिक्र किया है। इसे लेकर कांग्रेस ने उनको निशाना बनाया और कहा कि उनकी चिट्ठी में सारे शब्द भाजपा के हैं। बताया जा रहा है कि वे जल्दी ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि साल के अंत में गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले हार्दिक पटेल का इस्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिख कर प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद ट्विट करके इसकी जानकारी दी। हार्दिक ने ट्विट किया- आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। उन्होंने लिखा- मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा। पार्टी से इस्तीफा देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी सीएए, जीएसटी, अयोध्या और अनुच्छेद 370 जैसे प्रमुख मुद्दों को सुलझाने के रास्ते में रोड़ा बनी। इस तरह इन अहम मुद्दों पर उन्होंने भाजपा की लाइन और उसके फैसले का समर्थन किया। कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्होंने यह भी लिखा कि लगभग हर राज्य में कांग्रेस को खारिज कर दिया गया। हार्दिक ने कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को गुजरात पूरी तरह से नापसंद है। हार्दिक ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना लिखा- जब मैं कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मिला तो वे गुजरात से संबंधित मुद्दों को सुनने से इतर अपने मोबाइल फोन और अन्य मुद्दों में बिजी थे। जब देश कठिन परिस्थितियों से घिरा था तो हमारे ये नेता विदेश में थे। उन्होंने कहा- ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेतृत्व गुजरात को पूरी तरह से नापसंद करता है और राज्य में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है। कांग्रेस ने युवाओं का भरोसा तोड़ा है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि गुजरात में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को यात्राओं के दौरान लोगों से जुड़ने के बजाय इस बात से फर्क पड़ता है कि राज्य में पार्टी के नेता आ रहे हैं तो उनकी चिकन सैंडविच का इंतजाम हो रहा या है नहीं। बहरहाल, बताया जा रहा है कि वे जल्दी ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से वे कांग्रेस की आलोचना कर रहे थे और भाजपा के संपर्क में थे।
Tags :
Published

और पढ़ें