ताजा पोस्ट

कोविड-19 के इलाज का मूल्य निश्चित करेगी हरियाणा सरकार विज

ByNI Web Desk,
Share
कोविड-19 के इलाज का मूल्य निश्चित करेगी हरियाणा सरकार विज
चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज का मूल्य निश्चित करने के संबंध में जल्दी ही एक आदेश जारी किया जाएगा। विज ने कहा कि उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इसकी प्रक्रिया पर चर्चा की है और एक औपचारिक आदेश जल्दी ही जारी किया जाएगा। विज ने  कहा, निजी अस्पतालों में इलाज के लिए हम मूल्य तय कर देंगे। मैंने इस बाबत अधिकारियों से बात की है और आदेश जल्दी ही जारी किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि सरकार निजी अस्पतालों में पृथक-वास में रखे जाने, वेंटिलेटर के साथ आईसीयू, बिना वेंटिलेटर के आईसीयू और दवाओं का मूल्य तय कर देगी। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी अस्पतालों में उपचार मुफ्त उपलब्ध है और सरकार उन्हें भी उचित मूल्य पर उपचार मुहैया कराना चाहती है जो निजी अस्पतालों में जाना चाहते हैं। विज ने कहा कि जांच में तेजी लाने के वास्ते हरियाणा सरकार ने एंटीजेन आधारित एक लाख जांच उपकरण खरीदने के लिए सोमवार को आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यह उपकरण आईसीएमआर द्वारा मान्यता प्राप्त हैं और इनसे जांच की दर में उल्लेखनीय तेजी आएगी।
Published

और पढ़ें