ताजा पोस्ट

हरियाणा विधानसभा का सत्र कल से

ByNI Desk,
Share
हरियाणा विधानसभा का सत्र कल से
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा तथा तीन मार्च तक चलने की सम्भावना है। सत्र के दौरान पांच अवकाश के दिन हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जिनके पास वित्त विभाग भी है, वह 298 फरवरी को वर्ष 2020-21 के लिये बजट अनुमान पेश करेंगे। सत्र के हंगामेदार रहने की सम्भावना है क्योंकि विपक्ष कई मुद्दों पर राज्य की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। वहीं सत्तापक्ष ने भी विपक्ष के हमलों की काट की पूरी रणनीति तैयार कर ली है। आमतौर पर विधानसभा सत्र की पहली बैठक अपराहन दो बजे से शुरू होती है लेकिन इस बार वह पूर्वाहन 11 बजे से शुरू होगी। 13 दिन तक चलने वाले इस सत्र में प्रत्येक दिन एक ही बैठक होगी लेकिन कार्य सलाहकार समिति अगर चाहती है तो दिन में दो बैठकें भी हो सकती हैं। समिति ही बजट सत्र की वास्तविक अवधि भी तय करेगी। सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। पहले दिन की बैठक के बाद मंत्रिमंडल की बैठक होगी जिसमें राज्य की आबकारी नीति पर मुहर लग सकती है। 21 फरवरी को महाशिवरात्रि, 22 को शनिवार और 23 फरवरी को रविवार का अवकाश रहेगा। 24 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी और 27 फरवरी तक चलेगी। 29 फरवरी को शनिवार और एक मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा। बजट पर दो और तीन मार्च को चर्चा होगी। सत्र के लिये अभी तक विधायकों के लगभग 500 प्रश्न आ चुके हैं।
Published

और पढ़ें