ताजा पोस्ट

पूसा किसान मेला में किसानों के भी स्वास्थ्य की जांच होगी

ByNI Desk,
Share
पूसा किसान मेला में किसानों के भी स्वास्थ्य की जांच होगी
नई दिल्ली। पूसा किसान विज्ञान मेला इस बार एक मार्च से तीन मार्च तक आयोजित होगा जिसमें न केवल पौधाें ,मिट्टी और जल की गुणवत्ता की जांच की जाएगी बल्कि पहली बार किसानों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जायेगा । भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा के निदेशक अशोक कुमार सिंह ने गुरुवार को यहां बताया कि इस बार के किसान मेले में पौधों , मृदा और जल की गुणवत्ता के परीक्षण साथ साथ किसानों की आंखों की जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी । विशेषज्ञ किसानों को मधुमेह , रक्तचाप और कुछ अन्य सुविधायें भी उपलब्ध करायेंगे। डा सिंह ने बताया किसान मेला का विषय सतत विकास का लक्ष्य रखा गया है । मेले के दौरान किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी दी जायेगी और उन्हें समस्याओं के समाधान के उपाय भी बताये जायेंगे । इस दौरान सब्जियों , फल , फूल , गेहूं , मसूर और चने की सजीव प्रदर्शनी लगायी जायेगी और किसान क्षेत्र का भ्रमण भी करेंगे । स्वयं सहायता समूह और किसान अपने उत्पादों को यहां लायेंगे और वे इसे बेच सकेंगे । मेले के दौरान किसानों को पूसा बासमती 1121 , 1509 , 1637 , 1728 और 1718 के बीज उपलब्ध कराये जायेंगे । इस दौरान निजी बीज कम्पनियां भी अलग अलग फसलों के बीज उपलब्ध करायेगी । मेले में आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी ।
Published

और पढ़ें