नई दिल्ली। उद्योगपति गौतम अदानी की कंपनी की कथित धोखाधड़ी और कंपनी के खिलाफ आई हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर सोमवार को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सोमवार को कंपनी के शेयरों पर नजर रहेगी क्योंकि नियामक संस्था सेबी ने अदानी समूह की कई कंपनियों की जांच शुरू कर दी है तो कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियो ने इसकी कंपनियों की रेटिंग घटाई है। गौरतलब है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी को आई थी, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट हुई है।
बहरहाल, अदानी समूह के कामकाज पर आई हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर शुक्रवार को सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और सेबी से पूछा था कि आप कैसे भारतीय निवेशकों के हितों की रक्षा करेंगे? हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच की याचिका पर अदालत ने केंद्र से सोमवार तक जवाब मांगा है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मौजूदा नियामक ढांचे पर वित्त मंत्रालय व सेबी से भी जानकारी मांगी है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि शेयर बाजार आमतौर पर भावनाओं पर चलता है, हम इस मामले के गुण-दोष पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट में अदानी समूह पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच से जुड़ दो जनहित याचिकाएं दायर की गई हैं, जिन पर सुनवाई 13 फरवरी को तय की। इससे पहले शुक्रवार को सुनवाई के दौरान, अदालत ने कहा कि परेशान करने वाली बात यह है कि हम भारतीय निवेशकों के हितों की रक्षा कैसे करें? चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की पीठ ने एक कमेटी बनाने का भी सुझाव दिया था, जिसमें नियामत संस्थाओं के लोगों को शामिल किया जाए।