नई दिल्ली। मौसम विभाग का कहना है कि अप्रैल की ही तरह मई में भी देश के ज्यादातर हिस्से में गर्मी कम सताएगी। पूर्वी भारत, पूर्वोत्तर और उत्तर पश्चिमी में पाकिस्तानी की सीमा से सटे कुछ हिस्से में लू चलने की संभावना है लेकिन उत्तरी भारत सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर नहीं जाने की संभावना है। अगले चार दिन देश के 14 राज्यों में भारी और बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नगालैंड में अगले चार दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। उधर, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश होने का अनुमान है। लेह लद्दाख में भी बूंदा-बांदी के आसार हैं, जबकि 10 राज्यों में बादल छाए रह सकते हैं।
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि समय से पहले मॉनसून आ सकता है या प्री मॉनसून बारिश कई इलाकों में हो सकती है। बताया गया है कि मई के दूसरे से तीसरे हफ्ते के बीच अंडमान सागर के पास बंगाल की खाड़ी में एक समुद्री तूफान बन सकता है। वह देश के कुछ हिस्सों में प्री मॉनसून बारिश करा सकता है। मॉनसून के भारत पहुंचने का सटीक अनुमान मई के मध्य में लगाया जाएगा।