Warning: A non-numeric value encountered in /home/u346475527/domains/nayaindia.com/public_html/wp-content/themes/nayaindia2023/functions.php on line 1611
Heavy Rain in Rajasthan:Rajasthan में कई गांव जलमग्न,कच्चे घर ढहे,कई घायल
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट

Rajasthan में यहां भारी बारिश का कहर! कई गांव जलमग्न, नदी-नालों में उफान, कच्चे घर ढहे, कई घायल

Share
Flood in Himachal Pradesh

जयपुर | Heavy Rain in Rajasthan: राजस्थान में लंबे समय बाद मेहरबान हुआ मानसून अब जमकर बरसने लगा है। राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार को मूसलाधार बारिश से जिले की कई नदियां और नाले उफान पर आ गए। कई इलाकों में वर्षाजनित हादसों की भी खबरे हैं। नदबई क्षेत्र में कच्चे मकान के नीचे दबने से एक परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गये है। जिनमें एक की हालत गंभीर है। मौसम विभाग ने भरतपुर जिले में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें:- Cloud Burst in Uttarkashi: उत्तरकाशी में बादल फटा, भारी तबाही में 3 की मौत, कई लापता

Heavy Rain Alert

मकान ढहे, कई लोग घायल, नदी-नाले उफने
Heavy Rain in Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर जिले मानसून इस कदर मेहरबान हुआ कि जिले में रविवार को दोपहर बाद से शुरू हुआ बारिश का दौर आज सोमवार को अभी तक भी जारी है। जिसके चलते कई नदी नालों में उफान आ गया हैं। तेज बारिश के कारण कई कच्चे मकान धराशायी हो गए हैं। जिले के नदबई इलाके के बछामदी गांव में एक कच्चा मकान ढह जाने से एक ही परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये। जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन एक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर किया गया है।

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र : कहर बनकर आया मानसून , लगातार हो रही बरसात में नाले में बहा मासूम

rain in mumbai

आज भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
राजस्थान में मानसून केे सक्रिय होने के बाद मौसम विभाग ने आज 19 जुलाई को अलवर, झुंझुनू में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 27 जिलों में कहीं कहीं पर तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक ये बरसात का दौर फिलहाल दो-तीन दिन रहने वाला है। ऐसे में आगामी दो दिनों में भी राज्य के कई जिलों में भारी और मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें