ताजा पोस्ट

तमिलनाडु, आंध्र में भारी बारिश से तबाही

ByNI Desk,
Share
तमिलनाडु, आंध्र में भारी बारिश से तबाही
चेन्नई। तमिलनाडु में एक हफ्ते से लगातार हो रही भारी बारिश से तबाही मची है, जबकि आंध्र प्रदेश में पिछले दो दिन से हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं। शुक्रवार को भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा हुआ। वेल्लोर शहर में सुबह मकान ढहने से नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं। मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे में मरने वाले लोगों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया है। Heavy rain in Tamil Nadu Read also मोदी ने सेना को सौंपा लड़ाकू हेलीकॉप्टर kerala rains heavy rains तमिलनाडु के अलग अलग जिलों में पिछले हफ्ते से बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से राजधानी चेन्नई की सड़कें भी तालाब बन गई थीं। इस बीच शुक्रवार को मौसम विभाग ने चेन्नई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, चेंगलपट्‌टू, कांचीपुरम, तिरुवल्लुवर सहित तमिलनाडु के 16 जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। नजदीकी केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। Read also ट्रेनों में खाने की सुविधा शुरू होगी भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद राज्य प्रशासन ने 19 जिलों में छुट्‌टी घोषित कर दी है। स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। उधर आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में गुरुवार को भारी बारिश के बाद बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई। बारिश की वजह से पहाड़ी झरने और नदी-नाले उफान पर हैं। तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में भी पानी घुस गया है। निचले इलाकों की सड़कें और गली-मुहल्लों में पानी का बहाव ऐसा है कि गाड़ियां कागज की तरह बहने लगे। शहर से लगे ग्रामीण इलाकों में सैकड़ों जानवर बाढ़ में बह गए हैं। कुल मिलाकर नुकसान का आकलन करना मुश्किल है।
Published

और पढ़ें