ताजा पोस्ट

गुजरात ATS और कोस्ट गार्ड को बड़ी सफलता, पाकिस्तानी बोट से जब्त की 400 करोड़ की हेरोइन, 6 गिरफ्तार

ByNI Desk,
Share
गुजरात ATS और कोस्ट गार्ड को बड़ी सफलता, पाकिस्तानी बोट से जब्त की 400 करोड़ की हेरोइन, 6 गिरफ्तार
कच्छ | Heroin worth 400 crores seized: गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) और कोस्ट गार्ड (Coast Guard) ने आज बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 400 करोड़ कीमत की हेरोइन (Heroin) जब्त की है और 6 तस्कारों को गिरफ्तार किया है। गुजरात के कच्छ जिले में जाखू तट से करीब 35 समुद्री मील की दूरी पर भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते के संयुक्त अभियान में इस 77 किलोग्राम ड्रग्स को जब्त किया है। एटीएस ने बताया कि, पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिकों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि इस हेरोइन की सप्लाई दो पाकिस्तानी तस्करों ने की थी। ये भी पढ़ें:- चुनावों से पहले कांग्रेस को झटके पे झटके! गोवा में कार्यकारी अध्यक्ष लौरेंको ने दिया इस्तीफा, TMC में होंगे शामिल कराची के रहने वाले हैं गिरफ्तार आरोपी Heroin worth 400 crores seized: इस संबंध में गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, गुजरात एटीएस और कोस्ट गार्ड ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। 77 किलो हेरोइन के अलावा क्रू में सवार 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। ये लोग पाकिस्तानी बोट अल हुसैनी पर सवार थे और कराची के रहने वाले हैं। ये यहां इस हेरोइन को बेचने की फिराक में थे। ये भी पढ़ें:- व्यक्तिगत टिप्पणी पर भड़क गईं ‘मिसेज बच्चन’, कहा-मैं शाप देती हूं जल्दी आपके बुरे दिन… पाकिस्तानी करतूत का पर्दा फाश डीजीपी आशीष भाटिया ने बताया कि, एटीएस को इस संबंध में सूचना मिली थी जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। नशीलें पदार्थों की इस खेप के पकड़े जाने से एक बार फिर से पाकिस्तानी करतूत का पर्दा फाश हुआ है। ये भी पढ़ें:- रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर! रेलवे ने फिर शुरू की ये साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जानें समय सारणी ये भी पढ़ें:- Uttar Pradesh : वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण ने ओवैसी के घेरते हुए मुस्लिम समाज को बता दिया आतंकी गिरोह…
Published

और पढ़ें