ताजा पोस्ट

खड़गे पहुंचे शिमला, आज करेंगे रैली

ByNI Desk,
Share
खड़गे पहुंचे शिमला, आज करेंगे रैली
शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रचार में उतरे। उन्होंने सोमवार को शिमला में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक की और चुनाव तैयारियों का जायजा लिया। अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हिमाचल के दौरे पर पहुंचे खड़गे बुधवार को दो रैलियां करेंगे। गौरतलब है कि हिमाचल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह प्रदेश है और इसलिए उन्होंने चुनाव की कमान संभाली हुई है। बहरहाल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को शिमला पहुंच गए हैं। कांग्रेस नेताओं ने संजौली स्थित हैलीपैड पर उनका स्वागत किया। शिमला पहुंचने पर खड़गे ने देर शाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक की। इस दौरान उन्होंने चुनाव की तैयारियों पर बात की और मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली। प्रदेश कमेटी की की बैठक में प्रियंका गांधी वाड्रा की 10 नवंबर को सिरमौर के सतौन में रखी गई जनसभा और शिमला में रोड शो की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई। खड़गे बुधवार को हिमाचल में दो चुनावी रैलियां करेंगे। उनकी पहली रैली शिमला ग्रामीण के बनूटी में रखी गई है। दूसरी रैली नालागढ़ में है। नालागढ़ के पंजेड़ा में बाबा हरदीप के पक्ष में जनसभा करने के बाद खड़गे वापस दिल्ली लौटेंगे। गौरतलब है कि गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में प्रचार बंद हो जाएगा और शनिवार यानी 12 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। बहरहाल, हिमाचल प्रदेश में पार्टी की अंदरूनी खींचतान को समाप्त करने के लिए कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता कुलदीप कुमार को कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। इस बीच, ठियोग में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल प्रत्याशी उज्जवल सेन मेहता को कांग्रेस ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शिमला पहुंचे थे और उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- हमने अपने राज्य में पुरानी पेंशन योजना यानी ओपीएस लागू कर दिया है। राजस्थान के रिटायर कर्मचारियों को पेंशन मिलनी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा- हिमाचल में भाजपा के नेता झूठ फैला रहे हैं कि राजस्थान ओपीएस लागू नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनाते ही इसे यहां भी लागू किया जाएगा।
Published

और पढ़ें