ताजा पोस्ट

हिमाचल जल्द ही कोरोना मुक्त राज्य होगा: जयराम

ByNI Desk,
Share
हिमाचल जल्द ही कोरोना मुक्त राज्य होगा: जयराम
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के केवल आठ मामले रह गए हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अगले कुछ दिनों में प्रदेश कोरोना मुक्त राज्य बन जाएगा। ठाकुर ने कहा कि राज्य में लोगों को दवाईयों की होम डिलीवरी सेवा प्रदान की जा रही है। उन्हाेंने बाहरी राज्यों से वापिस हिमाचल प्रदेश आने वाले लोगों से होम क्वारंटीन का सख्ती से पालने करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह न केवल उनके लिए बल्कि उनके परिवार और समाज के लिए भी आवश्यक है। अन्य राज्यों से लौटे लोग अपनी यात्रा का पूरा विवरण दें और उनमें जुकाम जैसे कोई लक्षण हैं तो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से इसकी जानकारी भी सांझा करें ताकि समय रहते उनका उपचार किया जा सके। मुख्यमंत्री ने पंचायती राज संस्थानों और स्थानीय शहरी निकायों के प्रतिनिधियों को भी अन्य राज्यों से आए लोगों पर कड़ी निगरानी और होम क्वारंटीन के नियमों का सख्ती से पालने कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू के दौरान छूट की समयावधि तीन घंटे से बढ़ाकर चार घंटे करने के अलावा सुबह सैर के लिए डेढ़ घंटे की छूट दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है, जिससे लोगों को सुविधा मिली है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे घरों से बाहर निकलते समय हर समय फेस मास्क का प्रयोग करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें ताकि कोरोना महामारी से निजात मिल सकें।
Published

और पढ़ें