ताजा पोस्ट

West Bengal Election Result 2021: ‘दीदी’ की जिद के आगे ‘मोदी सेना’ पस्त, BJP के दिग्गजों को उड़ा ले गई TMC की आंधी

ByNI Desk,
Share
West Bengal Election Result 2021: ‘दीदी’ की जिद के आगे ‘मोदी सेना’ पस्त, BJP के दिग्गजों को उड़ा ले गई TMC की आंधी
नई दिल्ली। West Bengal Assembly Election Result 2021 : पश्चिम बंगाल में ‘दीदी’ की जिद के आगे ‘मोदी सेना’ पस्त हो गई. TMC की आंधी में BJP के बड़े-बड़े दिग्गज ने उड़ गए. ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की ऐसी लहर चली की तृणमूल कांग्रेस ने इतिहास रच दिया. तृणमूल (TMC) की इस भारी जीत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई दिग्गज नेता जिनमें केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo), पूर्व राज्यसभा सांसद और कई फिल्मी सितारे अपनी सीट नहीं बचा पाए. सिर्फ  भाजपा के सांसद जगन्नाथ सरकार, शांतिपुर सीट बचा पाए हैं. टीएमसी की आंधी में भाजपा के ये दिग्गज धराशाही टीएमसी की आंधी में उड़ी भाजपा को सबसे बड़ी हार बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) की ओर से मिली. कोलकाता की टॉलीगंज सीट से टीएमसी उम्मीदवार अरुप विश्वास के मुकाबले बाबुल सुप्रियो 50 हजार वोटों से हार गए. हुगली से सांसद व पूर्व अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी को चुंचुड़ा सीट से हार का सामना करना पड़ा. चटर्जी को टीएमसी उम्मीदवार ने 18 हजार से अधिक वोटों से हराया. हुगली की तारकेश्वर सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता 7 हजार वोटों से हारे. इसे भी पढ़ें-  Tamil Nadu : DMK की 10 साल बाद सत्ता में वापसी, Udhayanidhi ने पहले ही चुनाव में 68,880 वोटों से हासिल की जीत कोलकाता की रासबिहारी सीट पर बीजेपी के टिकट पर खड़े पूर्व सेना उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा (रिटायर्ड) को भी 21 हजार से ज्यादा वोटों से परास्त होना पड़ा. पूर्व मेदिनीपुर की मोयना सीट से बीजेपी के टिकट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा भी 9 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए. बेहला पश्चिम सीट पर टीएमसी के पार्थ चटर्जी ने अभिनेत्री श्रवंती चटर्जी को 41,608 वोटों से षिकस्त दी. बेहला पूर्व सीट पर अभिनेत्री पायल सरकार को भी रत्ना चटर्जी से हार का मुंह देखना पड़ा. अभिनेता रूद्रनील भी 28 हजार से ज्यादा मतों से परास्त हो गए। इसे भी पढ़ें-  विधानसभा चुनाव हारे सांसद क्या करेंगे? ममता पर भारी पड़े शुभेंद हार गईं नंदीग्राम सभी जगह चुनावों में TMC को भारी जीत दिलाने वाली टीएमसी की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (cm mamta banerjee) अपनी नंदीग्राम सीट नहीं बचा सकी और उन्हें 1,956 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा. उन्हें BJP के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी (shubhendu adhikari) से हार का सामना करना पड़ा. यहां टीएमसी ने मतगणना प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए वोटों की गिरती दोबारा करने की मांग की है.
Published

और पढ़ें