ताजा पोस्ट

सारे जहां से है प्यारी मेरे भारत की बेटी........ पुलवामा में शहीद की पत्नी सेना में हुई शामिल, लेफ्टिनेंट जनरल ने कंधे पर स्टार लगा दिया सम्मान

Share
सारे जहां से है प्यारी मेरे भारत की बेटी........ पुलवामा में शहीद की पत्नी सेना में हुई शामिल, लेफ्टिनेंट जनरल ने कंधे पर स्टार लगा दिया सम्मान
New Delhi: देश और कश्मीर में अब हालात बदल रहे हैं. खासकर कश्मीर में अब स्थानीय लोगों में देश प्रेम की भावना का संचार हो रहा है. पुलवामा में शहीद हुए अपने पति मेजर विभूति शंकर धौंदियाल के पदचिह्नों पर चलते हुए निकिता कौल शनिवार को सेना में शामिल हो गयीं. सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने तमिलनाडु के चेन्नई में अधिकारियों की प्रशिक्षण अकादमी में उनके कंधों पर स्टार लगाए. इस संबंध में रक्षा मंत्रालय, उधमपुर के जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस समारोह का एक संक्षिप्त वीडियो साझा किया है. पीआरओ उधमपुर ने ट्वीट किया कि पुलवामा में प्राण न्योछावर करने वाले मेजर विभूति शंकर धौंदियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. उन्हें सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि देते हुए आज उनकी पत्नी निकिता कौल ने सेना की वर्दी पहन ली. यह उनके लिए गर्व का मौका होगा क्योंकि सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट वाई के जोशी ने उनके कंधे पर स्टार लगाए.

मेजर धौंदियाल की पत्नी हैं निकिता कौल

मेजर धौंदियाल जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे और राष्ट्र के लिए उनके बलिदान को लेकर उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया बता दें कि निकिता कौल शहीद मेजर धौंदियाल की ही पत्नी हैं. इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने सेना और शहीद सैन्यकर्मी की पत्नी की सराहना की है. स्वप्निल पांडे ने लिखा कि आपको पता है यह इसलिए महत्वपूर्ण है कि सैनिक ना भी रहे लेकिन सेना उनके परिवारों को कभी अकेलापन का अहसास नहीं होने देती है. बहादुर अधिकारी से शादी करने वाली और अब खुद वर्दी पहनने वाली वीर नारी का साथ देना सेना के मूल्यों और इसके आचार संहिता को प्रदर्शित करता है. इसे भी पढें- Ranjeeta Koli पर हुए हमले से नाराज पूर्व सीएम Vasundhara Raje, गहलोत सरकार पर बोला जमकर हमला

सोशल मीडिया पर छाईं रहीं निकिता कौल

निकिता कौल के सेना में आने की खबर के बाद से लगभग सभी सोशल मीडिया में निकिता ही छाईं रहीं, लोग इस पर उन्हें बधाई देने के साथ ही उनके देवंगत पति को श्रद्धंजलि दे रहे थे. एक टवीटर यूजन ने कि ‘‘दिवंगत अधिकारी को यह सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि है. वहीं एक दूसरे यूजर ने मशहुर हुए एक फिल्म के गाने को लिखेत हुए कहा कि सारे जहां से है प्यारी मेरे भारत की बेटी.... इसे भी पढें- वैक्सीन से बनी एंटीबॉडी कोरोना के नए-नए वैरिएंट को जन्म देगी- प्रोफेसर ल्यूक मॉन्टैग्नियर
Published

और पढ़ें