nayaindia जनता के बीच बादलों के दोगले चेहरों की खोलूंगा पोल : मान - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट| नया इंडिया|

जनता के बीच बादलों के दोगले चेहरों की खोलूंगा पोल : मान

चंडीगढ़। पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) के प्रधान एवं सांसद भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद ) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के नागरिकता संशोधन विधेयक में मुस्लिम भाईचारे के बारे में दिए बयान का प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री बादल और उनकी पत्नी केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के दोगलेपन की पोल अब वह जनता के बीच खोलेंगे ।

मान ने आज यहां कहा कि श्री बादल की ओर से नागरिकता संशोधन कानून में अब मुस्लिम भाईचारे को शामिल किए जाने की मांग कोई मायने नहीं रखती, क्योंकि श्री बादल और श्रीमती बादल ने बतौर सांसद इस कानून के समर्थन में वोट दिया है।

इसे भी पढ़ें :- मुजफ्फरनगर में कथित प्रदर्शनकारियों की 67 दुकानें सील

संसद मैं उस मनहूस घड़ी का गवाह हूं जब बादल जोड़े ने उस नागरिकता संशोधन विधेयक के हक में वोट दिया था, जिसको भारतीय संविधान की मूल भावना के उलट सांप्रदायक भावना के अंतर्गत कानूनी मान्यता दी गई और इस में मुस्लिम भाईचारे को शामिल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अकाली दल ने लोक सभा और राज्य सभा में श्री बादल तथा श्रीमती बादल को नागरिकता संशोधन विधेयक के हक में वोट देते समय मुस्लिम भाईचारा की जगह सिर्फ और सिर्फ श्रीमती बादल की कुर्सी ही याद थी।

मुस्लिम भाईचारे को इस कानून का हिस्सा बनाने की मांग पर यदि बादल वोट के विरुद्ध डालते तो मोदी सरकार में ‘नन्हीं छां’ की कुर्सी चली जाती। असली ताकत वोट थी, जिस को बादल जोड़े ने मुस्लिम भाईचारे के विरुद्ध इस्तेमाल किया, इसलिए अब बयानबाजी कर के मगरमच्छ के आंसू बहा कर पंजाब और देश के लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता।

इसे भी पढ़ें :- नागालैंड में सीएए के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन

मान ने कहा कि अब पंजाब से लेकर दिल्ली तक बादलों की दोगली नीति नहीं चलने देंगे। पंजाब में क्या बोलते हो और क्या करते हो उसकी पोल लोकसभा में खोलूंगा और दिल्ली या संसद में क्या कहते और क्या करते हो, उस की पाल जनता के बीच खोलूंगा। मान ने श्री बादल को नसीहत दी कि संचार-साधनों की क्रांति और लोगों की जागरूकता के कारण अब जुमलेबाजी और पर्दो के पीछे वाली राजनीति का अब तुरंत सच सामने आ जाता है।

इसलिए अब दोगली राजनीति करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश न करो। बादल साहब ऐसी राजनीति का उसी तरह मजाक उड़ेगा जैसे आपकी ओर से रेत माफिया के खिलाफ की बयानबाजी और ‘माफिया राज’ के विरुद्ध दिए जा रहे रोष धरनों का उड़ रहा है, क्योंकि राज्य में रेत माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया, शराब माफिया, ड्रग माफिया, केबल माफिया समेत माफिया माडल के संस्थापक (बादल) खुद ही हो। जिस को लोग कभी नहीं भूल सकते।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 12 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
तीर्थ यात्रा के लिए जयपुर से रामेश्वरम आखिरी ट्रेन 29 मार्च को, संपर्क करें
तीर्थ यात्रा के लिए जयपुर से रामेश्वरम आखिरी ट्रेन 29 मार्च को, संपर्क करें