ताजा पोस्ट

आई2यू2 के देश करेंगे भारत में निवेश

ByNI Desk,
Share
आई2यू2 के देश करेंगे भारत में निवेश
नई दिल्ली। पश्चिमी क्वाड माने जा रहे आई2यू2 यानी इंडिया, इजराइल, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका और यूनाइटेड अरब अमीरात की पहली वर्चुअल बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में यूएई ने भारत में दो अरब डॉलर यानी करीब 16 हजार करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया। अलग अलग फूड पार्क में यह पैसा निवेश होगा। इसका मकसद दक्षिण एशिया में पर्यावरण को बचाते हुए खाद्य असुरक्षा को दूर करना है। पहली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, इजराइल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री येर लैपिड और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज की इस पहली बैठक से ही आई2यू2 ने एक सकारात्मक एजेंडा स्थापित कर लिया है। उन्होंने कहा- हमने कई क्षेत्रों में साझा परियोजनाओं की पहचान की है और उनमें आगे बढ़ने का रोडमैप भी बनाया है। सदस्य देश आई2यू2 फ्रेमवर्क के तहत जल, ऊर्जा, परिवहन, स्वास्थ्य, अंतरिक्ष और खाद्य सुरक्षा के लिए छह महत्वपूर्ण क्षेत्रों में साझा निवेश बढ़ाने के लिए सहमत हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा- बढ़ती हुई वैश्विक अनिश्चिताओं के बीच हमारा सहकारी फ्रेमवर्क व्यावहारिक सहयोग का एक अच्छा मॉडल है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बैठक को संबोधित करते हुए रुस पर निशाना साधा और कहा कि यूक्रेन पर रूसी हमले से हालात बिगड़े हैं। उन्होंने कहा- आज हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं उनमें तेजी से जलवायु संकट या खाद्य सुरक्षा शामिल है। यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले ने अस्थिर बाजारों को और भी बदतर बना दिया है। इजराइल के प्रधानमंत्री येर लैपिड ने कहा- हमारा लक्ष्य निजी बाजार को भागीदार बनाना है। चार अलग-अलग देश होने के बावजूद यह स्पष्ट है कि हम सभी एक ही चीज चाहते हैं, जिसमें बुनियादी ढांचे का विकास, बच्चों के लिए क्वालिटी शिक्षा शामिल है और पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम करना है।
Published

और पढ़ें