खेल समाचार

T20 World Cup: यूएई में होगा टी-20 विश्व कप

ByNI Desk,
Share
T20 World Cup: यूएई में होगा टी-20 विश्व कप
नई दिल्ली। इस बात पर आधिकारिक मुहर लग गई है कि टी-20 क्रिकेट विश्व कप ( icc t20 world cup )  का आयोजन भारत में नहीं होगा। अब इसका आयोजन भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में किया जाएगा। आईपीएल के बचे हुए मुकाबले खत्म होने के तुरंत बाद विश्व कप शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि की है। सौरव गांगुली ने कहा है- हमने आधिकारिक तौर पर आईसीसी को सूचित कर दिया है कि टी-20 विश्व कप ( icc t20 world cup ) को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित किया जाए। शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। आईसीसी ने जून की शुरुआत में, बीसीसीआई को यह तय करने और सूचित करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया था कि क्या भारत देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए इस मुकाबले का आयोजन हो स कता है।

यह भी पढ़ें: ये बदलाव गौरतलब है

आईसीसी के निर्देश के मुताबिक बीसीसीआई ने कोरोना संकट को देखते हुए टी-20 विश्व कप को यूएई में कराने का फैसला किया है। गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण आईपीएल के दूसरे चरण का भी आयोजन यूएई में होना है। आईपीएल का दूसरा चरण सितंबर-अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद टी-20 विश्व कप का आयोजन आईसीसी करेगी। खबरों के मुताबिक 17 अक्टूबर से विश्व कप के मुकाबले शुरू हो सकते हैं तो और टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जा सकता है। भारत की ओर से सूचित किए जाने के बाद आईसीसी जल्दी ही टी-20 विश्व कप के पूरे शेड्यूल की घोषणा करेगी। इस बीच बीसीसीआई आईपीएल के दूसरे चरण के शेड्यूल की घोषणा जल्दी करेगी। चार मई को कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था। अब तक आईपीएल में 29 मैच हुए हैं और 31 मैच और होने बाकी है। आईपीएल का फाइनल होने के बाद क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ शुरू होगा।
Published

और पढ़ें