ताजा पोस्ट

किसानों की समस्या हल नहीं हुई तो अनशन करूंगा: हजारे

ByNI Desk,
Share
किसानों की समस्या हल नहीं हुई तो अनशन करूंगा: हजारे
पुणे। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए आंदोलन कर रहे किसानों की मांग पूरी नहीं की गयी तो वह भूख हड़ताल करेंगे। हजारे ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को खत लिखकर कहा है कि किसानों की मांगों को नहीं मानने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं करने पर केंद्र सरकार के खिलाफ वह भूख हड़ताल करेंगे। इसके अलावा अन्ना हजारे ने सीएपीसी को स्वायत्तता देने की मांग की है। इससे पहले पिछले साल फरवरी 2019 में महाराष्ट्र के अहमदनगर में अपने गांव रालेगण सिद्धि में अन्ना हजारे ने अनशन किया था तब केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के लिखित आश्वासन के बाद उन्होंने पांच फरवरी 2019 को अपना अनशन समाप्त किया था। सिंह ने लिखित आश्वासन में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों पर समितियों के साथ चर्चा करने की बात कही थी। हजारे ने जो पत्र तोमर को लिखा है, उसके साथ सिंह के उस पत्र को भी संलग्न किया है जिसमें उन्हें आश्वासन दिया गया था । हजारे ने कहा कि राधामोहन ने जाे वादा किया था उस पर आज तक कुछ नहीं हुआ इसलिए वह सोच रहे हैं कि दाेबारा अनशन शुरू करें।
Published

और पढ़ें