ताजा पोस्ट

यूपी में आरोपी का घर गिराया

ByNI Desk,
Share
यूपी में आरोपी का घर गिराया
लखनऊ। प्रयागराज में शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। लगातार दूसरे दिन प्रशासन का बुलडोजर चला और मुख्य आरोपी जावेद का पूरा घर गिरा दिया गया। पुलिस ने बुलडोजर से उसके आलीशान घर की एक-एक ईंट गिरा दी। जावेद प्रयागराज में हिंसा फैलाने का मामले में जेल में बंद है। इस मामले में पुलिस ने जावेद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। वह जेल में बंद है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 95 नामजद और पांच हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रयागराज हिंसा के मामले में वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को हुई कार्रवाई के बाद पुलिस ने दावा किया है कि जावेद के घर से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। गौरतलब है कि 10 जून की हिंसा के बाद जावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और अगले दिन प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से उसके अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया गया था। नटिस देने के एक दिन बाद रविवार को प्राधिकरण ने बुलडोजर चलवा कर जावेद का घर गिरा दिया। इस मामले में शहर के एसपी अजय कुमार ने कहा है कि जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप 10 तारीख को हुई हिंसा में शामिल था। उसके मकान पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण, पीडीए की तरफ से कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि उसके मकान से कुछ आपत्तिजनक समान बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि जावेद के घर से 12 बोर की और 315 बोर की अवैध पिस्टल बरामद की गई है। साथ ही कुछ पोस्टर और बैनर भी बरामद हुए हैं। इन सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। प्रयागराज के कलेक्टर संजय खत्री ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि जावेद मोहम्मद के घर पर नियमानुसार जिला प्रशासन और पीडीए की ओर से कार्रवाई की गई है। उन्होंने रविवार को कहा- कार्रवाई से पहले यह पाया गया था कि कि जावेद मोहम्मद का मकान नियमों के विरुद्ध बनवाया गया था। इस वजह से आज पीडीए द्वारा कार्रवाई करते हुए उसे तोड़ दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जिन-जिन लोगों के मकान पीडीए के मानकों के मुताबिक नहीं है उन सभी पर कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि प्रशासन की ओर से नोटिस चिपकाने के बावजूद घर वालों ने घर खाली नहीं किया था और न ही शनिवार की सुबह से घर का कोई सदस्य बाहर निकला था। ऐसे में बड़ी संख्या पुलिस बल के साथ पीडीए की टीम मौके पर पहुंची और घर से लोगों को बाहर निकाल कर मकान तोड़ा।
Published

और पढ़ें