राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस की अमित शाह के साथ अहम बैठक

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। दोनों नेताओं की ये बैठक नार्थ ब्लॉक स्तिथ गृह मंत्रालय (Home Ministry) में हो रही है। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान चीनी उद्योग, राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में कई हलचल देखने को मिली है। 

राज्य में शिंदे की सरकार बनने के बाद से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) लगातार दिल्ली आते रहे हैं। आज भी दोनों दिल्ली दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ अहम बैठक कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है। दरअसल शिंदे सरकार में 20 मंत्रियों ने जुलाई के महीने में मंत्रीपद की शपथ ली थी। इसके बाद पहले मंत्रिमंडल विस्तार की चचार्एं कई दिनों से चल रहीं है। वहीं दूसरी तरफ चीनी उद्योग सहित हाल ही में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने केंद्र से कार्यमुक्त होने की बात कही है। इसको लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें