ताजा पोस्ट

कई जगह पारा 50 के करीब!

ByNI Desk,
Share
कई जगह पारा 50 के करीब!
नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में गर्मी का कहर जारी है। राजधानी दिल्ली सहित कई शहरों में हीटवेव चल रही है और अगले दो दिन और ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। देश के कई हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। मध्य प्रदेश के नौगांव में 48 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने 12 से 16 मई तक कई शहरों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश सहित कई शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार रहा है। आईएमडी के मुताबिक इस साल पांच दिन पहले यानी 27 मई तक केरल में मॉनसून आ सकता है। हालांकि उससे पहले अभी केरल में भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जिसे लेकर राज्य सरकार ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। केरल के अलावा देश के दूसरे हिस्सों में भी इस बार समय से पहले मॉनसून पहुंचने का अनुमान है। अगले हफ्ते देश भर में तापमान कम होने का भी अनुमान है। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को भीषण गर्मी रही। दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। दिल्ली में शनिवार का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रहा। हालांकि, अगले हफ्ते दिल्ली में थोड़ी राहत मिल सकती है। उत्तर प्रदेश में शनिवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस रहा। राजस्थान में शनिवार को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के पार जाने का अनुमान है। राजस्थान को लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में हीटवेव की चेतावनी जारी की थी। देश के उत्तरी और मध्य हिस्से में दो दिन पहले से हीटवेव शुरू हो गई है, जो आगे दो दिन और जारी रहने वाली है।
Tags :
Published

और पढ़ें