ताजा पोस्ट

अफगानिस्तान से न फैले आतंकवाद

ByNI Desk,
Share
अफगानिस्तान से न फैले आतंकवाद
नई दिल्ली। भारत, रूस, ईरान और मध्य एशिया के पांच अन्य देशों ने दिल्ली में अफगानिस्तान के हालात पर विचार किया और वहां की स्थितियों को लेकर चिंता जताई। आठ देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में यह साझा चिंता उभरी कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि 15 अगस्त को अफगानिस्तान में तालिबान के काबिज होने के बाद से आसपास के देश काफी चिंता में हैं। दिल्ली में हुई बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने भी कहा कि अफगानिस्तान के हालात से पड़ोसी देशों मे चिंता है। meeting National Security Advisors

Read also सांप्रदायिक हिंसा लावा के समानः सिब्बल

बहरहाल, अजित डोवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ईरान, रूस के अलावा मध्य एशियाई देश- ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में सभी देशों ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर चिंता जताई और कहा है कि वहां से आतंक और ड्रग्स की तस्करी को रोका जाना चाहिए। मीटिंग के बाद सभी प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। nsa level meeting afghanistan

Read also परमबीर सिंह के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी

बुधवार को हुई इस बैठक का नाम दिल्ली रीजनल सिक्योरिटी डायलॉग ऑन अफगानिस्तानरखा गया था। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की इस बैठक की भारत ने मेजबानी की और  अजित डोवाल ने मीटिंग का नेतृत्व किया। बैठक में पाकिस्तान और चीन ने शामिल होने से पहले ही मना कर दिया था। चीन ने पहले से तय शिड्यूल का बहाना बना कर बैठक में आने से इनकार किया था। भारत की पहल पर हुई यह बैठक क्षेत्रीय सुरक्षा और शांति के लिए बहुत अहम मानी जा रही है। 

Read also फुमियो किशिदा पीएम चुने गए

बैठक में अजित डोवाल कहा- यह क्षेत्रीय देशों के बीच सहयोग बढ़ाने का समय है। हमें भरोसा है कि इस बैठक में होने वाली बातचीत उपयोगी साबित होगी। रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव ने कहा- अफगानिस्तान के मुद्दे को सुलझाने में ऐसी बैठकों से मदद मिलेगी, जिसमें बहुत सारे पक्ष इकट्‌ठा हो रहे हैं। अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के लिए हमें कोशिशें करनी चाहिए। ईरान की सुरक्षा परिषद के सचिव अली शामखानी ने कहा- हमारे सामने एक बड़ा प्रवासी संकट खड़ा हो गया है। अफगानिस्तान के सभी समूहों के लोगों को सरकार में शामिल करके ही इस परेशानी का हल निकाला जा सकता है।
Published

और पढ़ें