नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के पहले नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित इंटरनेशनल एक्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने अलग-अलग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के डेढ़ हजार प्रतिनिधियों को संबोधित भी किया। बताया गया है कि नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव का मकसद अलग अलग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट के बीच तालमेल बेहतर करना है।
इस सम्मेलन में सेंट्रल और स्टेट की संस्थाओं के अलावा कई क्षेत्रीय और शोध संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी देश की गवर्नेंस प्रक्रिया और नीतियों को बेहतर बनाना चाहते हैं। इसके लिए मिशन कर्मयोगी की भी शुरुआत की गई है। नीति और गवर्नेंस में सुधार के लिए जरूरी है कि सिविल सर्वेंट को बेहतर ट्रेनिंग देकर उनके कौशल को निखारा जाए।