ताजा पोस्ट

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की बड़ी रेड! कोयला- इस्पात कारोबारियों के ठिकानों पर छापामारी

ByNI Desk,
Share
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की बड़ी रेड! कोयला- इस्पात कारोबारियों के ठिकानों पर छापामारी
रायपुर | Income Tax Raid: इनकम टैक्स विभाग ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आईटी विभाग टीम ने बुधवार सुबह कोयला और इस्पात व्यापारियों के ठिकानों पर छापामारी की है। आईटी विभाग टीम ने सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत रायगढ़ में भी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। आईटी विभाग की टीमों ने कई कारोबारियों के 20 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई की है। ये भी पढ़ें:- भाजपा अपने दम पर बन रही अखिल भारतीय पार्टी Income Tax Raid: गौरतलब है कि, पिछले महीने ही ईडी ने छत्तीसगढ़ में बड़े कोल घोटाले का पर्दाफाश किया था। तब ईडी ने तीन आईएएस अधिकारियों के घर पर रेड डाली थी। जिसमें आईएएस समीर बिश्नोई और दो व्यापारियों पर गाज गिरी थी जो अभी जेल की सलाखों के पीछे हैं। ये भी पढ़ें:- सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे या नहीं Rohit Sharma ने चोट पर दिया अपडेट ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा ने बताया, कार्तिक और पंत में से कौन खेलेगा हाई वोल्टेज मैच आज इनके यहां हुई छापेमारी Income Tax Raid: जानकारी के मुताबिक, आज बुधवार को आयकर विभाग ने रायगढ़ आईआर इस्पात मालिक संजय अग्रवाल घर व अन्य ठिकानों समेत कोयला काराबारी राकेश शर्मा, गजानंद और जय अम्बे ट्रांसपोर्टर के मालिक जोगेन्दर के भाई के रायपुर स्थित गोल्डन स्काई स्थित घर रेड डाली है। ये भी पढ़ें:- शंकर-जयकिशन की जोड़ी का बॉलीवुड का सबसे बड़ा ऑर्केस्ट्रा! ये भी पढ़ें:- दिल्ली देश पतन, गंदगी, बेईमानियों, चरित्रपतन का शिखर Income Tax Raid: आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में पिछले 2 महीनों से जारी ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी में ईडी ने राज्य के आईएएस अधिकारियों, नेताओं और व्यापारियों द्वारा किए जा रहे 600 करोड़ रुपये के कोयला घोटाले को उजागर किया है। ये भी पढ़ें:- नोटबंदी की सालगिरह पर सरकार का पैंतरा ‘डिजिटल करेंसी’!
Published

और पढ़ें