लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के करीबियों के यहां केंद्रीय एजेंसियों के छापे का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक बड़े रियल इस्टेट काराबोरी के साथ साथ कई कंपनियों के ऊपर आयकर विभाग ने छापेमारी की। आयकर विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी बताए जा रहे एसीई ग्रुप के प्रमोटर अजय चौधरी के चार ठिकानों पर छापेमारी की। इसके अलावा कुछ जूता बनाने वाली कंपनियों के ऊपर भी छापेमारी की खबर है।
Read also कोरोना पाबंदियों के बीच होगी पीएम की सभा
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने एसीई ग्रुप की कंपनियों और उसके प्रमोटर अजय चौधरी के दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आगरा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार आगरा में आयकर की टीम की कार्रवाई धौलपुर हाउस, विजय नगर सहित कई प्रतिष्ठानों पर हुई। खबरों के मुताबिक ओम एक्सपोर्ट, आहूजा इंटरनेशनल, नोवा शूज और तारा इनोवेशन पर आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह नौ बजे से कार्रवाई शुरू की। आगरा में चार निर्यातकों पर और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की जांच आयकर की टीम कर रही है।