nayaindia Income tax raid builder सपा के करीबी बिल्डर पर आयकर का छापा
सर्वजन पेंशन योजना
देश | उत्तर प्रदेश | ताजा पोस्ट| नया इंडिया| Income tax raid builder सपा के करीबी बिल्डर पर आयकर का छापा

सपा के करीबी बिल्डर पर आयकर का छापा

Income Tax Return File :

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के करीबियों के यहां केंद्रीय एजेंसियों के छापे का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक बड़े रियल इस्टेट काराबोरी के साथ साथ कई कंपनियों के ऊपर आयकर विभाग ने छापेमारी की। आयकर विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी बताए जा रहे एसीई ग्रुप के प्रमोटर अजय चौधरी के चार ठिकानों पर छापेमारी की। इसके अलावा कुछ जूता बनाने वाली कंपनियों के ऊपर भी छापेमारी की खबर है।

Read also कोरोना पाबंदियों के बीच होगी पीएम की सभा

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने एसीई ग्रुप की कंपनियों और उसके प्रमोटर अजय चौधरी के दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आगरा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार आगरा में आयकर की टीम की कार्रवाई धौलपुर हाउस, विजय नगर सहित कई प्रतिष्ठानों पर हुई। खबरों के मुताबिक ओम एक्सपोर्ट, आहूजा इंटरनेशनल, नोवा शूज और तारा इनोवेशन पर आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह नौ बजे से कार्रवाई शुरू की। आगरा में चार निर्यातकों पर और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की जांच आयकर की टीम कर रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
अमेरिका में बाल यौन उत्पीड़न सामग्री वितरित करने के लिए भारतीय को 15 साल कैद
अमेरिका में बाल यौन उत्पीड़न सामग्री वितरित करने के लिए भारतीय को 15 साल कैद