नई दिल्ली। ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन यानी बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों में मंगलवार से जारी आयकर विभाग का सर्वे तीसरे दिन यानी गुरुवार को भी जारी रहा। बीबीसी के दोनों कार्यालयों में मंगलवार को सुबह 11 बजे के कार्रवाई शुरू हुई थी और तब से आयकर विभाग के अधिकारी कंपनी के फाइनेंस विभाग में जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जब से कार्रवाई शुरू हुई तब से दिल्ली कार्यालय 10 वरिष्ठ कर्मचारी घर नहीं गए हैं।
इस बीच बीबीसी के सभी कर्मचारियों को अगली सूचना तक घर से काम करने का निर्देश दिया गया है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को कर्मचारियों से फाइनेंशियल डाटा इकट्ठा किया था और कहा था कि सर्वे कुछ और समय तक जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि सर्वे इंटरनेशनल टैक्स और ट्रांसफर प्राइसिंग में गड़बड़ी से संबंधित मुद्दों की जांच के लिए किया जा रहा है। हालांकि, कार्रवाई पर आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दूसरी ओर बीबीसी ने कहा है कि वह अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है।