ताजा पोस्ट

Rahul Gandhi का मोदी सरकार पर हमला, कहा- 'ना टेस्ट है', ना हॉस्पिटल में बेड, वैक्सीन भी नहीं है, बस उत्सव का ढोंग है

ByNI Desk,
Share
Rahul Gandhi का मोदी सरकार पर हमला, कहा- 'ना टेस्ट है', ना हॉस्पिटल में बेड, वैक्सीन भी नहीं है, बस उत्सव का ढोंग है
नई दिल्ली| देशभर में कोरोना (Corona) के रिकॉर्ड तोड़ मामलों ने आम लोगों के साथ-साथ सरकारों को भी हैरान कर दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi government) पर हमला बोला है। दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार पर अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी को लेकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "ना टेस्ट है, ना हॉस्पिटल (hospital) में बेड, ना वेंटिलेटर है, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है। पीएम केयर्स? स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में आज 2,00,739 मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि कोरोना (Corona) महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। नये मामलों के साथ कुल मामले 1,40,74,564 हो गये हैं। भारत में गुरुवार को 1,038 नई मौतें भी दर्ज की गई हैं, जिसके बाद देश में कुल मृत्यु का आंकड़ा 1,73,123 हो गया है। इसे भी पढ़ें - Rajasthan: कार में दम घुटने से तीन मासूम सहेलियों की मौत, जन्मदिन पर सत्संग का हो रहा था आयोजन, शोर में दबी चीखें इसे भी पढ़ें - कोरोना के मामले बढ़ने पर एक्सपर्ट्स ने ऐसे मास्क पहनने को बताया सही
Published

और पढ़ें