बीजिंग। चीन ने भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी को लेकर शुक्रवार को चिंता जताते हुए दोनों पक्षों से संयम बरतने और तनाव को बढ़ाने वाली कार्रवाई से बचने को कहा है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, हमें संबंधित रिपोर्टें मिली हैं और हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।
भारतीय सेना ने कहा है कि पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया और एक नागरिक की मौत हो गई है। भारत की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी जवानों के भी मारे जाने की रिपोर्टें है। शुआंग ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर व्याप्त तनाव को लेकर कहा, भारत और पाकिस्तान का पड़ोसी होने के नाते चीन दोनों देशेां से संयम बरतने और तनावों को बढ़ाने वाली कार्रवाईयों से बचने, बातचीत से विवादों का शांतिपूर्ण समाधान करने, क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने का आह्रान करता है।