नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की है। राजधानी दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ही दिन हरा दिया। इस तरह चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी में अजेय बढ़त हासिल कर लिया है। इस जीत यह भी तय हो गया है कि ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी। लगातार दो टेस्ट जीत कर भारतीय टीम ने टेस्ट मैच के विश्व कप का फाइनल खेलना भी लगभग पक्का कर लिया है।
बहरहाल, दूसरे टेस्ट पहली पारी में एक रन से पिछड़ने के बाद भारत ने शानदार वापसी की और दूसरी पार्टी में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 113 रन पर आउट कर दिया और चार विकेट गंवा कर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भारत की इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 42 रन देकर सात विकेट लिए। यह जडेजा का टेस्ट में सबसे शानदार प्रदर्शन है।
जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 113 रन के स्कोर पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में एक रन की बढ़त मिली थी, इसलिए भारत को जीत के लिए 115 रन का टारगेट मिला, जिसे हमारी टीम ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेतेश्वर पुजारा और कप्तान रोहित शर्मा ने 31-31 रन बनाए। विराट कोहली ने 20 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 और भारत ने 262 रन बनाए थे।
जीत के साथ ही भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, डब्लुटीसी फाइनल खेलना लगभग पक्का हो गया है। इस समय प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले, भारत दूसरे, श्रीलंका तीसरे और दक्षिण अफ्रीका चौथे नंबर पर है। भारत के लिए चुनौती तभी है, जब श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दोनों टेस्ट जीत जाए। अगर ऐसा नहीं होता है, वह एक भी मैच हार जाती है या एक भी मैच ड्रॉ हो जाता है तो भारत अपने मौजूदा अंक के साथ ही फाइनल में पहुंच जाएगा। इसका मतलब है कि वह ऑस्ट्रेलिया से अगले दोनों मैच हार भी जाए तो फाइनल खेलेगा। लेकिन अगर श्रीलंका दोनों मैच जीतता है तो भारत को ऑस्ट्रेलिया से कम से कम एक मैच और जीतना होगा। डब्लुटीसी का फाइनल सात से 11 दिसंबर को लंदन के ओवल ग्राउंड में होगा।