खेल समाचार

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की शानदार जीत, हांगकांग की चियुंग को दी मात

Share
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की शानदार जीत, हांगकांग की चियुंग को दी मात
नई दिल्ली | Tokyo Olympics 2020: जापान के टोक्यो में चल रहे खेलों के महाकुंभ ओलिंपिक में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) अपनी प्रतिभा के अनुसार शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही हैं। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए आसान जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली हैं। ये भी पढ़ें:- Tokyo Olympic : अब पीवी सिंधु का मुकाबला डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ड से, दोनों के ये हैं रिकार्ड पीवी सिंधु ने हांगकांग की नगयान यी चियुंग (PV Sindhu Beats Cheung Ngan) को हराकर ओलंपिक की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने सीधे गेम में 21-9, 21-16 से यी चियुंग (PV Sindhu Beats Cheung Ngan) को हराया। सभी देशवासियों को सिंधु से गोल्ड मेडल की उम्मीद है। आपको बता दें कि मंगलवार को भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना और हॉकी टीम ने जीत हासिल करने में सफलता पाई थी ये भी पढ़ें:- Tokyo Olympics 2020: Mirabai Chanu ने भारत को दिलाया पहला मेडल, वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीत रचा इतिहास डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से होगा अगला मुकाबला दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी PV Sindhu का मुकाबला अब प्री क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट से होगा। आपको बता दें कि, पीवी सिंधु ने अपने पहले मैच में इजराइल की सेनिया पोलिकार्पोवा को हराया था। ये भी पढ़ें:- में भारतीय हाॅकी टीम ने पदक की ओर बढ़ाया एक और कदम, स्पेन को 3-0 से धोया अभी तक भारत ने जीता सिर्फ एक मेडल टोक्यो ओलंपिक को शुरू हुए पांच दिन हो चुके हैं लेकिन भारत को अभी तक एक ही मेडल मिला है। भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है। भारत को अब PV Sindhu से काफी उम्मीदें हैं। सिंधु अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अगले राउंड में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगी और देश को एक और पदक दिलाएंगी। इसी के साथ देशवासियों की निगाहें दीपिका कुमारी जैसी स्टार खिलाड़ी पर भी टिकी हैं। ये भी पढ़ें:- Tokyo Olympic : अब पीवी सिंधु का मुकाबला डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ड से, दोनों के ये हैं रिकार्ड
Tags :
Published

और पढ़ें