नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद चीन ने पहले तो सफाई दी लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसद में दिए बयान के बाद उलटे भारत पर ही आरोप लगा दिया। चीनी सेना के एक प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भारतीय सैनिकों ने सीमा पार करने का प्रयास किया। इससे पहले चीन ने कहा था- भारतीय सीमा पर हालात स्थिर हैं। हमने भारत से कहा है कि वह सीमा पर शांति स्थापित करने में हमारी मदद करे। यह खबर एक अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी के जरिए आई।
लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद मंगलवार की शाम तक चीनी सेना के एक प्रवक्ता का भी बयान सामने आया।चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी, पीएलए के वरिष्ठ अधिकारी और वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता लॉन्ग शाओहुआ ने कहा- भारतीय सैनिकों ने अवैध तरीके से बॉर्डर क्रॉस किया और चीनी सैनिकों के रास्ते में आए, जिससे दोनों ओर से विवाद बढ़ गया। हमने पेशेवर तरीके से मानकों के तहत मजबूत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद सीमा पर हालात स्थिर हुए।