ताजा पोस्ट

देश में 24 घंटे में फिर 378 मौतें कोरोना से, लेकिन नए मरीज हुए कम, एक्टिव केसों में भी आई गिरावट

Byदिनेश सैनी,
Share
देश में 24 घंटे में फिर 378 मौतें कोरोना से, लेकिन नए मरीज हुए कम, एक्टिव केसों में भी आई गिरावट
नई दिल्ली | India Corona Latest Update: देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम असर दिखा रहा है। जिसके चलते देशभर में कोरोना के नए मरीजों में कमी आ गई है। हालांकि 24 घंटे में कोरोना से मौतों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश में अभी भी कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले केरल से आ रहे है। corona update infected case देश में पिछले 24 घंटे में 18 हजार 870 मामले दर्ज किए गए हैं। लेकिन कोरोना से मौतों की संख्या एक बार फिर से बढ़कर 378 हो गई है। जबकि सोमवार को सिर्फ 179 लोगों की मौत हुई थी। इसी दौरान देश में 28 हजार 178 मरीज कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं, देशभर में बीते दिन 54 लाख 13 हजार 332 कोरोना डोज लगाई गई। जिसके बाद देशभर में अब तक कुल 87 करोड़ 66 लाख 63 हजार 490 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। ये भी पढ़ें :- ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ अब उनका आधिकारिक नारा है, कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी का वार देश में कोरोना संक्रमण के अबतक के हालात - India Corona Latest Update: 
  • अबतक कोरोना के कुल मामले - 3 करोड़ 37 लाख 16 हजार 451
  • अबतक कुल मौतें - 4 लाख 47 हजार 757
  • अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 29 लाख 86 हजार 180
  • अभी कुल सक्रिय मामले - 2 लाख 82 हजार 520
ये भी पढ़ें :- Haryana के Palwal में परिवार के पांच सदस्यों ने की आत्महत्या, सुबह घर के मुखिया ने देखा तो रह गया सन्न केरल में घटकर 11 हजार पर पहुंचा नए संक्रमितों का आंकड़ा केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले और कम हुए है। यहां बीते दिन 11 हजार 196 नए मामले सामने आए हैं और 149 मरीजों को जान से हाथ धोना पड़ा है। राज्य में अबतक मिले कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 46,52,810 हो गया है, जिनमें से 24,810 मौतें हो गई है। केरल में अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटने लगी है। अभी यहां 1 लाख 49 हजार 356 एक्टिव केस है। राज्य में अभी भी कई जिलों में एक हजार से ज्यादा केस रोज सामने आ रहे हैं। ये भी पढ़ें :-  पंजाब के सियासी दंगल में दिल्ली सीएम Kejriwal भी लड़ाएंगे पेच, आज जाएंगे Punjab, कर सकते हैं CM चेहरे की घोषणा
Published

और पढ़ें