ताजा पोस्ट

देश में आज फिर बढ़े Corona के नए केस और मौतें, 24 घंटे में मिले 27 हजार Positives और 383 मरीजों की मौत

Byदिनेश सैनी,
Share
देश में आज फिर बढ़े Corona के नए केस और मौतें, 24 घंटे में मिले 27 हजार Positives और 383 मरीजों की मौत
नई दिल्ली | India Corona Latest Update : देश कोरोना का सितम जारी है। रोजना मिल रहे नए आंकड़ों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 26 हजार 964 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। जबकि इसके एक दिन पहले 26 हजार 115 मरीज दर्ज किए गए थे। देश में बीते 24 घंटे के दौरान 383 कोरोना मरीजों की मौत भी सामने आई है। हालांकि इसी दौरान 34 हजार 167 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस 0.92 फीसदी हैं। वहीं, मृत्यु दर 1.33 फीसदी बनी हुई है, जबकि रिकवरी रेट 97.75 फीसदी है। India Corona Latest Update : स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ा के अनुसार, बीते मंगलवार को देश में 75.57 लाख टीके लगाए गए हैं, जिसके बाद 21 सितंबर तक देशभर में 82 करोड़ 65 लाख 15 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दी जा चुकी हैं। देश में कोरोना संक्रमण की अबतक की ताजा जानकारी
  • अबतक कोरोना के कुल मामले - 3 करोड़ 35 लाख 31 हजार 498
  • अबतक कुल मौत - 4 लाख 45 हजार 768
  • अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 27 लाख 83 हजार 741
  • अभी कुल एक्टिव केस - 36 लाख 1 हजार 989
ये भी पढ़ें :- ‘अब्बा जान’ वाले बयान पर सीएम Yogi Adityanath की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार केरल से लगातार राहत की खबर, कम हो रहे मामले (Kerala Corona Latest Update) केरल से लगातार राहत की खबर है। यहां नए मामलों में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कुल 15 हजार 768 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है और इसी दौरान 214 लोगों की मौत भी हो गई है। ऐसे में राज्य में अबतक कुल 45 लाख 39 हजार 953 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं जिनमें से मरने वालों की तादाद 23 हजार 897 है। इसी के साथ अभी भी केरल में 1 लाख 61 हजार 195 केस सक्रिय है। ये भी पढ़ें :-Double Murder Case : आखिर कैसी हो गई बंद कमरे में विदेशी मां-बेटे की हत्या, पुलिस को गुत्थी सुलझाने में करनी होगी मशक्कत…
Published

और पढ़ें