ताजा पोस्ट

PM Modi ने हिल स्टेशनों पर लगनी वाली भीड़ पर व्यक्त की चिंता, कहा- तीसरी लहर रोकने के लिए नियमों से ना करें समझौता

Share
PM Modi ने हिल स्टेशनों पर लगनी वाली भीड़ पर व्यक्त की चिंता, कहा- तीसरी लहर रोकने के लिए नियमों से ना करें समझौता
नई दिल्ली | PM Modi On Tourism : कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद पीएम मोदी ने हिल स्टेशनों पर लगने वाली भीड़ पर प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि पहाड़ी पर्यटन स्थलों और बाजारों में बड़ी संख्या में बिना मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते हुए भीड़ का उमड़ना चिंता का विषय है. बता दें कि पीएम मोदी आज 8 पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये चर्चा कर रहे थे . इसी दौरान उन्होंने हिल स्टेशनों में होने वाली भीड़ पर चिंता व्यक्त की. पीएम ने कहा कि महामारी की तीसरी लहर से लड़ने के लिये हमें टीकाकरण अभियान को लगातार बढ़ाते रहने की जरूरत है.बैठक में असम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और अन्य लोग शामिल हुए.

तीसरी लहर रोकने के लिये नियमों से समझौता नहीं

PM Modi On Tourism : पीएम मोदी ने कहा कि “यह सच है कि कोरोना के कारण पर्यटन और कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लेकिन मैं आज जोर देते हुए यह कहना चाहूंगा कि पहाड़ी पर्यटन स्थलों और बाजारों में बिना मास्क के भारी भीड़ का जुटना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सभी को कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर रोकने के लिये साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. कोरोना वायरस के प्रत्येक स्वरूप पर नजर रखने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ लगातार इस बात का अध्ययन कर रहे हैं कि उत्परिवर्तन के बाद वायरस कितना परेशानी पैदा करने वाला हो सकता है, लेकिन ऐसी बदलती परिस्थितियों में रोकथाम और उपचार बेहद महत्वपूर्ण हैं. इसे भी पढें- अजब- गजब : एक्स बॉयफ्रेंड को सबस सिखाने के लिए गर्लफ्रेंड ने 2 दिन में तोड़ा 50 बार ट्रैफिक नियम, इतने में तो आ जाती एक नयी कार

पूर्वोत्तर में कुछ जिलों में अभी स्थिति चिंताजनक

पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर के कुछ जिलों में कोविड-19 की स्थिति चिंताजनक है और मुख्यमंत्रियों से सतर्क रहने तथा इसका और प्रसार रोकने के लिये तेजी से कदम उठाने को कहा.प्रधानमंत्री ने कहा कि सूक्ष्म स्तर पर वायरस का प्रसार रोकने के लिये सख्त कदम उठाने की जरूरत है और सूक्ष्म निषेध केंद्रों पर ज्यादा जोर दिए जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, “हमें अपने टीकाकरण अभियान को लगातार गति देते रहने की जरूरत है.” विशेषज्ञों के मुताबिक देश के अधिकतर हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है लेकिन पूर्वोत्तर क्षेत्र चिंता का सबब बना हुआ है. इसे भी पढें- Gurmeet Ram Rahim की फिर तबीयत खराब, AIIMS में चल रहा इलाज
Published

और पढ़ें