ताजा पोस्ट

देश में कोरोना विस्फोट! 24 घंटे में 2 लाख 47 हजार पार नए केस, एक ही दिन में बढ़े 52,697 मामले, 380 लोगों की मौत

ByNI Desk,
Share
देश में कोरोना विस्फोट! 24 घंटे में 2 लाख 47 हजार पार नए केस, एक ही दिन में बढ़े 52,697 मामले, 380 लोगों की मौत
नई दिल्ली | Corona Update Today: भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते कोरोना केसों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। देश में आज कोरोना के कल से 52 हजार 697 मामले ज़्यादा आए हैं। बेकाबू हुए कोरोना संक्रमण को रोकने में अभी तक किए गए प्रयास नाकाफी साबित होते दिख रहे है। हालांकि, दूसरी लहर की तरह अभी स्थिति बिगड़ी नहीं है, बल्कि अभी नियंत्रण में है। कोरोना के बेकाबू होते हालातों प्रधानमंत्री की भी चिंता बढ़ा दी है जिसके चलते पीएम मोदी आज शाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना समीक्षा पर बैठक करने जा रहे हैं। इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 47 हजार 417 नए केस सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हो गई है। कल 84 हजार 825 लोग ठीक भी हुए है। बता दें कि, कल कोरोना के 1 लाख 94 हजार 720 मामले सामने आए थे। इसी के साथ देश में कल 76 लाख 32 हजार 24 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 154 करोड़ 61 लाख 39 हजार 465 डोज़ दी जा चुकी हैं। ये भी पढ़ें:- यूपी: भाजपा में भागदौड़: अभी तो यह ‘ट्रेलर’ है… पूरी फिल्म बाकी है… मेरे दोस्त… देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - Corona Update Today अबतक कुल मौतें - 4 लाख 85 हजार 35 अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 47 लाख 15 हजार 361 अभी कुल एक्टिव केस - 11 लाख 17 हजार 531 अबतक कुल टीकाकरण - 154 करोड़ 61 लाख 39 हजार 465 डोज ये भी पढ़ें:- लड़की हूं, लड़ सकती हूं, पर खुद प्रियंका लड़ेगी क्या? एक नजर देश में बढ़ते ओमिक्रॉन संक्रमण पर कोरोना नए वैरिएंट ने ही भारत में कोरोना केसों को फिर से बढ़ा दिया है। देश में ओमिक्रॉन 27 राज्यों में फैल चुका है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से 5 हजार 488 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इसमें से 2162 मरीज ठीक भी हो गए हैं। राजधानी दिल्ली में 27,561 नए मामले देश की दिल्ली में बुधवार को 24 घंटे में कोरोना के 27 हजार 561 नए मामले आए हैं जबकि, 40 लोगों की मौत होे गई है। इसी दौरान 14 हजार 957 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 87 हजार 445 पहुंच गई है जबकि, पॉज़िटिविटी रेट 26.22 फीसदी है। राजस्थान में कोरोना ब्लास्ट 9 हजार पार नए संक्रमित राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बुधवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ और 24 घंटे के दौरान 9 हजार 488 नए मरीज सामने आए साथ ही 3 मौतें भी कोरोना संक्रमण से दर्ज की गई है। इसी दौरान राज्य में 1 हजार 634 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।
Published

और पढ़ें