ताजा पोस्ट

देश में कोरोना से राहत! आज सामने आए 796 नए मामले, एक्टिव केस घटकर हुए 10,889

ByNI Desk,
Share
देश में कोरोना से राहत! आज सामने आए 796 नए मामले, एक्टिव केस घटकर हुए 10,889
नई दिल्ली | India Covid 19 Updates: देश में कोरोना के नए वैरिएंट एक्सई के सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। हालांकि, देश में कोरोना के नए मामले एक हजार से कम दर्ज किए जा रहे हैं लेकिन इनमें भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर, राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों कोरोना संक्रमण में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 796 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, इसी दौरान देश में 946 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसी के साथ देश में कुल पॉजिटिविटी दर 0.20 फीसदी हो गई है। ये भी पढ़ें:- देश में बढ़ती महंगाई के बीच जानें आज पेट्रोल-डीजल के दाम Corona Patients अभी देश में ऐसा है कोराना का ताजा हाल India Covid 19 Updates:  भारत में कोरोना संक्रमण से लगातार सुधर रहे हालातों के बीच देश में कोरोना से जंग में कारगार साबित हो रही कोरोना वैक्सीन की अब तक 1,85,90,68, 616 डोज दी जा चुकी हैं। इसी के साथ देश में अबतक कुल 42504329 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात देकर अस्पताल से घर का ख किया है। हालांकि, कोरोना संक्रमण ने अबतक कुल 521710 लोगों की सांसें छीन ली हैं। इसी बीच देश में राहत की खबर ये है कि, अब कोरोना के 10 हजार 889 केस ही बचे हैं। ये भी पढ़ें:- बड़ा हादसा! आंध्र प्रदेश में 6 लोगों को कोणार्क एक्सप्रेस ने लिया चपेट में, मौके पर ही मौत, कई घायल राजधानी दिल्ली में कोरोना के घटे एक्टिव केस वहीं एक ओर देश में कोरोना के मामले घटते नजर आ रहे है तो राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से वद्धि देखने को मिल रही है। राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 137 नए मामले सामने आए हैं। राहत ये रही की इस दौरान दिल्ली में एक भी मौत कोरोना से दर्ज नहीं हुई है। साथ ही इसी बीच 144 मरीजों कोरोना से जंग जीती और अस्पताल से घर लौटे हैं। ऐसे में दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 601 रह गई है। ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री को भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को बधाई!
Published

और पढ़ें