ताजा पोस्ट

देश के सभी राज्यों में घट रहे कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में सामने आए 4362 नए केस, 66 मरीजों की मौत

ByNI Desk,
Share
देश के सभी राज्यों में घट रहे कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में सामने आए 4362 नए केस, 66 मरीजों की मौत
नई दिल्ली | India Covid 19 Updates: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का आज आखिरी दिन है, लेकिन चुनावों से पहले सभी को डर था कि, देश में कम होते कोरोना के मामले चुनावी माहौल के चलते फिर से बढ़ न जाए लेकिन, लोगों की सावधानी और सरकार की पाबंदियों के चलते कोरोना हार गया और नए मामलों के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी घट गई है। इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4 हजार 362 नए मामले सामने आए हैं और 66 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी घटकर 54 हजार 118 रह गए हैं। ये भी पढ़ें:- आज चुनाव खत्म, कल से महंगाई का झटका! 25 रुपये तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें ताजा हाल राजस्थान में सामने आए 173 नए संक्रमित इसी बीच राजस्थान में कोरोना संक्रमण से लगतार राहत मिल रही है। प्रदेश में बीते दिन 173 नए संक्रमित सामने आए हैं और एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। बीते दिन राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 55 कोरोना मरीज सामने आए हैं। देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Covid 19 Updates:  अबतक कुल मौतें - 5 लाख 15 हजार 102 अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 26 लाख 98 हजार 95 अभी कुल एक्टिव केस - 54 हजार 118 अबतक कुल टीकाकरण - 178 करोड़ 90 लाख 61 हजार 887 डोज ये भी पढ़ें:- आज चुनाव खत्म, कल से महंगाई का झटका! 25 रुपये तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें ताजा हाल केरल में 1,408 नए मामले कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित होने के बाद केरल राज्य ने तीसरी लहर पर जल्द ही काबूू पा लिया है। केरल में पिछले 24 घंटे में 1,408 नए मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान राज्य में 3,033 लोग डिस्चार्ज हुए जिसके बाद कुल एक्टिव केस घटकर 14,153 रह गए हैं। ये भी पढ़ें:- सिखों को हंग होती दिख रही पंजाब की विधानसभा दिल्ली में 249 नए मामले देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 249 नए मामले सामने आए हैं और एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है। इसके अलावा इसी दौरान 338 मरीज ठीक हुए है। जिसके बाद दिल्ली में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,261 रह गई है।
Published

और पढ़ें