ताजा पोस्ट

देश में आज सामने आए 1007 नए केस, दिल्ली में फिर मिले 300 के करीब नए संक्रमित

ByNI Desk,
Share
देश में आज सामने आए 1007 नए केस, दिल्ली में फिर मिले 300 के करीब नए संक्रमित
नई दिल्ली | India Covid 19 Update Today: चीन में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर सामने आ रही है। चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते भारत ने शंघाई में अपनी काउंसलर सेवाएं बंद कर दी हैं। इसी बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1007 नए मामले सामने आए और 818 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद सक्रिय मामले भी 11,058 रह गए हैं। बता दें कि, देश में बीते दिन कोरोना के 1,088 नए मामले सामने आए थे और 26 लोगों की मौत हो गई थी। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में बीते दिन कोरोना वायरस के लिए 4,34,877 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। जिसके बाद अबतक कुल 83,08,10,157 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। ये भी पढ़ें:- आंध्र प्रदेश में दर्दनाक हादसा, केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 की मौत, कई गंभीर घायल इन राज्यों में कुछ ऐसा है कोरोना का ताजा हाल - India Covid 19 Update Today - दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 299 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 173 लोग डिस्चार्ज हुए हैं जिसके बाद कुल सक्रिय मामले 814 रह गए हैं। - कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए है और इस दौरान 62 लोग डिस्चार्ज हुए है। जिसके बाद सक्रिय मामले घटकर 1438 रह गए हैं। - राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20 नए केस सामने आए हैं जिनमें से 16 संक्रमित जयपुर में मिले हैं। - तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए और 27 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। जिसके बाद सक्रिय मामले घटकर 228 रह गए हैं। ये भी पढ़ें:- राजस्थान बोर्ड की पांचवीं और आठवीं की परीक्षाओं का समय बदला, जानें नया टाइम टेबल चीन में बिगड़ रहे हालात, 24 घंटे में 26 हजार से ज्यादा केस भारत में कोरोना से सुधर रहे हालातों के बची चीन में कोरोना संक्रमण ने तांडव मचा रखा है। यहां सख्त प्रतिबंधों के बावजूद कोरोना के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
Published

और पढ़ें