ताजा पोस्ट

देश में 24 घंटे में कोरोना के 8 हजार के करीब नए मामले, सबसे ज्यादा केरल में मिले 3 हजार 972

ByNI Desk,
Share
देश में 24 घंटे में कोरोना के 8 हजार के करीब नए मामले, सबसे ज्यादा केरल में मिले 3 हजार 972
नई दिल्ली | India Covid Latest Update: देश में लगातार मिलते कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मरीजों के बीच देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 393 मरीजों की मौत हो गई है। हालांकि, ये कल हुई 624 मौतों से आधी है। देश में इसी दौरान कोरोना संक्रमण के 7 हजार 992 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद देश में 93 हजार 277 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 695 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, देश की राजधानी में बीते दिन कोरोना के 41 नए मामले आए हैं। जिसके बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 लाख 41हजार 610 हो गई है जिनमें से 25,100 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। आपको बता दें कि, महाराष्ट्र में कल एक बार फिर से 7 नए ओमिक्राॅन संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से तीन मुंबई में मिले हैं। ऐसे में मुंबई में बढ़ते ओमिक्राॅन मामले के मद्देनजर दो दिन का प्रतिबंध लगा दिया है जिसके अनुसार, मुंबई में रैलियो, मोर्चें, धरना प्रदर्शन आदि पूरी तरह से बंद रहेंगे। Corona virus Omicron cases ये भी पढ़ें:- सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मुसलमानों पर लगाई पाबंदी, कहा – खुले में नमाज अदा करना बर्दाश्त नहीं देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Covid Latest Update अबतक कोरोना के कुल मामले - 3 करोड़ 46 लाख 82 हजार 736 अबतक कुल मौतें - 4 लाख 75 हजार 128 अभी कुल एक्टिव केस - 93 हजार 277 ये भी पढ़ें:- Mumbai में Omicron के बढ़ते खतरे को देखते हुए दो दिनों के लिए प्रतिबंध! सभाओं, वाहन रैलियों आदि पर पूरी तरह रोक केरल में अभी 4 हजार के करीब नए पाॅजिटिव केरल में पिछले 24 घंटे में 3 हजार 972 नए मामले सामने आए है और 340 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,75,204 हो गई है और कुल मृतकों संख्या 42 हजार 579 हो गई है। ये भी पढ़ें:- एक साल से बंद दिल्ली की सीमाएं आज होंगी आजाद! किसानों ने शुरू की घर वापसी, पूरे देश में आज ‘विजय दिवस’ का ऐलान
Published

और पढ़ें