नई दिल्ली। भारत और इजराइल के बीच कूटनीतिक संबंध बहाल हुए 30 साल पूरे हो गए। पीवी नरसिंह राव के प्रधानमंत्री रहते 1992 में 29 जनवरी को दोनों देशों के बीच नए कूटनीतिक संबंधों की शुरुआत हुई थी। उस समय भारत ने इजरायल को पूर्ण मान्यता देते हुए तेल अवीव में अपना दूतावास खोला था। दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों के 30 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के साथ संबंधों को और मजबूत बनाने का संकल्प किया। India Israel relations
Read also भाजपा पर जयंत का हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने हिब्रू भाषा में इस खास दिन की बधाई दी। मोदी ने कहा- इजराइल से हमारा सदियों से घनिष्ठ नाता रहा है। सैकड़ों साल से यहूदी समुदाय बिना किसी भेदभाव के एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहा है और पनपा है। उन्होंने हमारी विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग के लिए नए लक्ष्य रखने का इससे अच्छा संयोग क्या हो सकता है, जब भारत स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और इजराइल भी अगले साल अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा। यह दोनों देशों के लिए खुशी की बात है।