ताजा पोस्ट

कोरोना के नए खतरे के बीच देश में आज बढ़कर सामने आए 1150 नए मामले, 83 लोगों की मौत

ByNI Desk,
Share
कोरोना के नए खतरे के बीच देश में आज बढ़कर सामने आए 1150 नए मामले, 83 लोगों की मौत
नई दिल्ली | Covid 19 Updates: दुनिया में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों और भारत में कोरोना के नए सब वैरिएंट एक्सई की दस्तक के बाद देश में एक बार फिर से संक्रमण के नए मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। हालांकि, नए मामलों अभी जो उछाल आया है वह कम है लेकिन मौतों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1150 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 83 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, इसी दौरान 1194 लोगों को कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे है। बता दें कि, देश में शुक्रवार को कोरोना के 1109 मामले सामने आए थे और 43 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। ये भी पढ़ें:- औरंगाबाद : प्रेमी के शादी से मना करने पर युवती ने पांच सहेलियों के साथ खाया जहर, तीन की मौत, 3 गंभीर देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - Covid 19 Updates:  अबतक कुल मौतें - 5 लाख 21 हजार 656 अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 25 लाख 01 हजार 196 अभी कुल एक्टिव केस - 11 हजार 365 ये भी पढ़ें:- बाराबंकी: सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास 5 जिंदा बम मिलने से हड़कंप, बैग में रखा था मौत का सामान इन राज्यों में फिर से बढ़े नए केस - केरल राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 353 नए मामले सामने आए है। राज्य में अबतक कुल 68,339 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में सक्रिय मामले घटकर 2,351 रह गए हैं। - राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना केस बढ़कर 21 हो गए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा 12,83,086 पहुंच गया है। इनमें से अबतक 9552 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब 90 एक्टिव केस बचे हैं। राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 16 नए केस दर्ज किए गए हैं। Corona Omicron Making Impotent : - पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 26 नए मामले सामने आए, 40 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। बता दें कि, पश्चिम बंगाल में अब तक कुल 20,17,637 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं जिनमें कुल 19,95,947 डिस्चाज हुए हैं लेकिन 21,200 लोगों की मौत हो गई है। - तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए और 32 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। जिसके बाद सक्रिय मामले घटकर 237 रह गए हैं। - दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 146 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस दौरान 147 लोग डिस्चार्ज हुए हैं जिसके बाद कुल सक्रिय मामले 549 रह गए हैं।
Published

और पढ़ें