ताजा पोस्ट

भारत में आज सामने आए कोरोना के 949 नए मामले, 6 लोगों की मौत, दिल्ली में मिले 325 नए संक्रमित

ByNI Desk,
Share
भारत में आज सामने आए कोरोना के 949 नए मामले, 6 लोगों की मौत, दिल्ली में मिले 325 नए संक्रमित
नई दिल्ली | India Coronavirus Update: देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल दैनिक औसतन आंकड़ा 900 से 1000 के बीच बना हुआ है। लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना केस फिर से बढ़ने लगे हैं। राजधानी दिल्ली में पिछले 15 दिनों में कोरोना के मामलों में उछाल आया है और घटते हुए नए मामले एक बार फिर से 300 को पार कर गए हैं। इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 949 नए मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, इसी दौरान 810 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। बता दें कि, देश में बीते दिन कोरोना के 1007 नए मामले सामने आए और 818 लोग डिस्चार्ज हुए थे। ये भी पढ़ें:- दुनिया के पहले एंटी मिसाइल लेज़र सिस्टम का सफल परीक्षण कर इजरायल ने महाशक्तियों को चौंकाया देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Coronavirus Update:  अबतक कुल पॉजिटिव - 4 करोड़ 30 लाख 39 हजार 972 अबतक कुल मौतें - 5 लाख 21 हजार 743 अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 25 लाख 07 हजार 038 अभी कुल एक्टिव केस - 11 हजार 191 अबतक कुल टीकाकरण - 186 करोड़ 30 लाख 62 हजार 546 डोज ये भी पढ़ें:- बेंगलुरू में भारी बारिश के चलते जलमग्न हुए कई इलाके, पेड़ गिरे, एक व्यक्ति की मौत, फिर अलर्ट जारी - तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए और 23 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। जिसके बाद सक्रिय मामले 230 रह गए हैं। - दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले बढ़कर 325 पहुंच गए हैं और इस दौरान 224 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। नए मामलों के बढ़ने के कारण अब एक्टिव मामले भी बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में अब कुल सक्रिय मामले 915 हो गए हैं। - राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 नए पॉजिटिव सामने आए है। सर्वाधिक मामले 13 राजधानी जयपुर में आए हैं। ये भी पढ़ें:- उडुपी आत्महत्या मामले में कर्नाटक सरकार के मंत्री ईश्वरप्पा पर गाज! आज सीएम को देंगे इस्तीफा
Published

और पढ़ें