ताजा पोस्ट

देश में भयावह होती जा रही कोरोना संक्रमण की स्थिति, 24 घंटे में मिले 1 लाख 45 हजार नए केस

ByNI Desk,
Share
देश में भयावह होती जा रही कोरोना संक्रमण की स्थिति, 24 घंटे में मिले 1 लाख 45 हजार नए केस
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते में कोई कमी नहीं आ रही है। कोरोना को रोकने के लिए अभी तक किए जा रहे प्रयासों से भी कोरोना संक्रमण के नए मामले नहीं रूक पा रहे हैं। कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के बाद भी वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी अब और ज्यादा भयावह हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 794 लोगों की मौत हो गई है। ये भी पढ़ें:- कोरोना ने बढ़ाई राजस्थान सरकार की चिंता, पहली बार सामने आए 3970 नए मरीज स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,32,05,926 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 77,567 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जिसके चलते रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 1,19,90,859 हो गई है। पिछले 24 घंटे में मौत के 794 मामलों के बाद देश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,68,436 हो गई है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,46,631 है। ये भी पढ़ें:- इस कंपनी का शानदार ऑफर! 47 रूपये में पाएं 28 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 1 जीबी डाटा महाराष्ट्र, दिल्ली की तरह अब राजस्थान में हर रोज कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके तहत राजस्थान सरकार ने भी राज्य में कई कड़ी कदम उठाए हैं। राजस्थान के लगभग सभी जिलों में लगातार कोरोना के नए केस बढ़ते ही जा रहे है। शुक्रवार को कोरोना के नए मामलों ने पिछले सभी रिकाॅर्ड तोड़ते हुए 12.5 प्रतिशत की गति से बढ़कर रिकार्ड 3970 का आंकड़ छू लिया है। ये भी पढ़ें:- आतंकियों की कायरना हरकत! छुट्टी पर घर आए निहत्थे जवान की गोली मारकर हत्या ये भी पढ़ें:- कोरोना वैक्सीन लगवाओ और आइसक्रीम-बियर का फ्री मजा उठाओ, यहां मिल रहे शानदार ऑफर
Published

और पढ़ें