खेल समाचार

भारत ने थॉमस कप जीता!

ByNI Desk,
Share
भारत ने थॉमस कप जीता!
बैंकॉक। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने वह कारनामा कर दिया, जो आज तक असंभव माना जा रहा था। थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम फाइनल में पहुंची और पहली बार में ही फाइनल जीत लिया। भारत ने 14 बार यह खिताब जीतने वाली इंडोनेशिया की बेहद शक्तिशाली टीम को हराया। फाइनल मुकाबला पांच मैंचों का होना था, जिसमें भारत ने लगातार तीन मैच जीते। पहला सिंगल मुकाबल लक्ष्य सेन ने जीता। इसके बाद डबल्स मुकाबला  सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने जीता और फिर एक सिंगल जीत कर किदाम्बी श्रीकांत ने थॉमस कप भारत के नाम कर दिया। इस तरह भारतीय टीम ने रविवार को एक इतिहास रचा। इस ऐतिहासिक जीत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों से बात की। खेल मंत्रालय और बैडमिंटन संघ ने थॉमस कप जीतने वाली टीम के लिए एक-एक करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की। अब तक खेल मंत्रालय एशियाई खेल, कॉमनवेल्थ और ओलंपिक में जीत पर ही इनाम देता था। पहली बार उसने कोई अन्य टूर्नामेंट जीतने पर इनाम का ऐलान किया है। भारत ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल तक भारत का सफर शानदार रहा। भारतीय टीम फाइनल तक के सफर में ग्रुप स्टेज मैच में सिर्फ ताइवान से हारी थी। ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने जर्मनी को 5-0 से और कनाडा को 5-0 से हराया। क्वार्टर फाइनल में भारत ने पांच बार की विजेता मलेशिया को हराया, तो सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा 32 बार फाइनल स्टेज खेलने वाली डेनमार्क की टीम को हराया। डेनमार्क 2016 की विजेता टीम है। फाइनल मुकाबले में पहले सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग को 8-21, 21-17, 21-16 से हराया।  सिंगल्स जीतने बाद भारत ने डबल्स मुकाबला भी जीता। चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी ने पहला गेम गंवाया लेकिन दूसरा और तीसरा गेम जीत मैच अपने नाम किया। इसके बाद सिंगल्स में उतरे अनुभवी खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने अपने से ज्यादा रैंकिंग वाले जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेम में 21-15, 23-21 से हराया। यह मुकाबला 48 मिनट चला। इस तरह 3-0 से भारत ने मुकाबला अपने नाम कर इतिहास बना दिया।
Tags :
Published

और पढ़ें