नई दिल्ली | Bus Accident in Nepal: भारत के करीबी दोस्त नेपाल में आज बड़ा सड़क हादसा हो गया है। नेपाल के पश्चिम नवलपरासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि बस सड़क से 10 मीटर नीचे जा गिरी। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।
ये भी पढ़ें:- धमाकों से दहला जम्मू! नरवाल इलाके में 2 ब्लास्ट, 7 लोग घायल, इलाके की घेराबंदी
बस में सवार थे भारत के 60 तीर्थयात्री
जानकारी के अनुसार, नेपाल से भारत लौट रही बस अचानक अनियंत्रित होकर 10 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। बस में 60 तीर्थयात्री सवार थे। महेशपुर जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस निरीक्षक ने बताया कि घायलों को परसी के जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली: कनॉट प्लेस में होटल में आग, कोई घायल नहीं
त्रिवेणीधाम मेले से लौट रहे थे यात्री
Bus Accident in Nepal: जानकारी में सामने आया है कि जिस बस का एक्सीडेंट हुआ है वह भारत की है और उसका नंबर यूपी16एफटी 7466 है। इसमें सवार सभी यात्री नवलपरासी की पल्हिनंदन ग्रामीण नगर पालिका-1 झड़ीखोला के पास रामपुरवा के भीतरी पथ खंड में त्रिवेणीधाम मेले से तीर्थ यात्रा कर लौट रहे थे। तभी बस रास्ते में हादसे का शिकार हो गई।
ये भी पढ़ें:- मॉस्को-गोवा उड़ान को बम की धमकी के बाद उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ा गया
नेपाल के नवलपरासी जिले से गुजरी नारायणी नदी के तट पर बसा त्रिवेणी धाम तीर्थयात्रियों के आस्था का अटूट केंद्र है। त्रिवेणी धाम में भारत के अनेक राज्यों के तीर्थयात्री आते हैं। त्रिवेणी धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गजेंद्र मोक्ष, गज ग्राह, महर्षि वाल्मीकि आश्रम, शीशमहल, नर देवी स्थल, शिव-पार्वती समेत कई देवी-देवताओं का मंदिर है। यहां उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल समेत बिहार व नेपाल के लोग त्रिवेणी धाम में आते हैं।