नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक बार फिर कहा है कि भारतीय रेलवे अगले साढ़े तीन साल में 100 प्रतिशत विद्युत चालित रेल नेटवर्क बन जाएगी और इसके साथ ही यह दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन जाएगा।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ये बातें सीआईआई के एक कार्यक्रम में कही। गोयल ने कहा कि रेलवे अपने पूरे नेटवर्क के विद्युतीकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अभी 55 फीसदी रेल का नेटवर्क बिजली चालित है और साढ़े तीन साल में 100 प्रतिशत विद्युत चालित रेल नेटवर्क हो जाएगा। इसके अलावा रेल मंत्री ने यह भी कहा कि सौ फीसदी इलेक्ट्रिफाइड रेल नेटवर्क बनाने के क्रम में 120,000 किलोमीटर का ट्रैक होगा। रेल मंत्री ने कहा, 2030 तक हम उम्मीद करते हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन रेलवे होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड’ की अवधारणा को विश्व के सामने रख कर अंतर्राष्ट्रीय सोलर अलाइंस की वकालत की है, जिस पर हम आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा आगे हमारी सरकार पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को भी अक्षय उर्जा की परिधि में ला रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले इंडिया ग्लोबल वीक 2020 को संबोधित करते हुए रेल मंत्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे के 100 फीसदी विद्युतीकरण की योजना को मंजूरी दे दी है।