खेल समाचार

भारत की बेटी Anshu Malik ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ‘सिल्वर’ मेडल जीतकर रचा इतिहास

Share
भारत की बेटी Anshu Malik ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ‘सिल्वर’ मेडल जीतकर रचा इतिहास
नई दिल्ली | Anshu Malik Wins Silver: भारत की महिला रेसलर अंशु मलिक (Anshu Malik) ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (World Wrestling Championship) में सिल्वर मेडल (Silver Medel) जीतकर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ 20 साल की अंशु मलिक वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बन गई हैं। इंडियन महिला रेसलर अंशु मलिक ने ये कारनामा नॉर्वे में 57 किलोग्राम भार वर्ग में किया है। ये भी पढ़ें:- IPL 2021 CSK vs PBKS: एमएस धोनी ने दी बड़ी खबर, सुनिश्चित नहीं हैं कि 2022 में सीएसके का हिस्सा होंगे या नहीं Anshu Malik Wins Silver: वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल (World Wrestling Championship) में अंशु मलिक ने का ये मुकाबला अमेरिका की हेलेन मारौलिस के साथ हुआ था, जिसमें अंशु मलिक गोल्ड जीतने से चूक गई और उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा। इससे पहले अंशु मलिक ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर सोलोमिया विंक को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। ये भी पढ़ें:-  PM Modi को एक प्रशासक के रूप में संवैधानिक पद पर काबिज हुए 20 साल पूरे, BJP के वरिष्ठ नेताओं ने कही ये बात… अंशु मलिक से पहले इन्होंने भी जीते मेडल आपको बता दें कि, अंशु मलिक से पहले भारत की चार महिला रेसलरों ने भी वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीते हैं, लेकिन उन सभी ने कांस्य मेडल हासिल किया हैं। 2012 में गीता फोगाट 2012 में बबीता फोगाट 2018 में पूजा ढांडा 2019 में विनेश फोगाट ये भी पढ़ें:- अजय मिश्र के घर के बाहर नोटिस चिपकाया 59 किग्रा भारवर्ग में सरिता मोर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल 59 किग्रा भारवर्ग में सरिता ने स्वीडन की सारा योहाना लिंडबर्ग को 8-2 से हराकर विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता । सरिता का विश्व चैंपियनशिप में यह छठे प्रयास में पहला पदक है। इससे पहले वह एक बार अंडर 23 विश्व चैंपियनशिप और चार बार सीनियर विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने में नाकाम रही हैं। ये भी पढ़ें:- IPL 2021: विराट कोहली को फिर आया गुस्सा, मोहम्मद सिराज ने छोड़ा कैच और कप्तान की यह प्रतिक्रिया
Published

और पढ़ें