राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

चीन में भारतीय युवक की मौत

बीजिंग। चीन में कोरोना की स्थिति बेकाबू हो चुकी है। लोग महामारी से घबरा कर खुदकुशी कर रहे हैं। इस बीच एक भारतीय युवक की मौत होने की भी खबर है। उधर दुनिया के एक दर्जन देशों ने चीन से अपने यहां आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी पर नजर रखने वाली मानवाधिकार कार्यकर्ता जेनिफर जेंग ने सोशल मीडिया पर दिल दहलाने वाला वीडियो शेयर किया है। इसमें एक शख्स को बिल्डिंग की छत से खुदकुशी करते देखा जा सकता है। जेंग का दावा है कि चीन में लोग कोरोना से परेशान होकर आत्महत्या कर रहे हैं।

इस बीच चीन में तमिलनाडु के रहने वाले 22 साल के अब्दुल शेख की मौत हो गई है। मौत की वजह कोई बीमारी बताई जा रही है, हालांकि साफ तौर पर बीमारी का नाम नहीं लिया गया है। अब्दुल के शव को वापस लाने के लिए परिवार ने विदेश मंत्रालय से मदद मांगी है। अब्दुल पिछले पांच साल से चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। वह 11 दिसंबर को भारत आए थे, लेकिन इंटर्नशिप के लिए वापस चीन के किकिहर चले गए थे।

चीन में कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए चीन से आने वाले यात्रियों पर अब तक 13 देश प्रतिबंध लगा चुके हैं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मोरक्को, फ्रांस, ब्रिटेन, स्पेन, अमेरिका, जापान, इजराइल, भारत, इटली, दक्षिण कोरिया और पाकिस्तान शामिल हैं। ताइवान ने भी चीन से आने वालों के लिए कोविड टेस्टिंग अनिवार्य की है। ज्यादातर देशों में चीन के यात्रियों को कोरोना की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी। मोरक्को ने तो चीन से आने वाले लोगों पर तीन जनवरी से बैन ही लगा दिया है।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें