ताजा पोस्ट

Green Fungus: देश मेें सामने आया ‘ग्रीन फंगस’ का पहला मामला, देखकर डाॅक्टर भी हैरान

Share
Green Fungus: देश मेें सामने आया ‘ग्रीन फंगस’ का पहला मामला, देखकर डाॅक्टर भी हैरान
इंदौर | India's First Green Fungus Case: मध्य प्रदेश में कोरोना का सितम भले ही कम हो गया हो, लेकिन कोविड पोस्ट मामलों में कोई कोई नजर नहीं आ रही है। राज्य में पोस्ट कोविड (Post Covid) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच इंदौर में तो एक चैंकाने वाला मामला सामने आया है। इंदौर में ‘ग्रीन फंगस’ (Green Fungus) का नया मरीज सामने आया है जोे देश में पहला मामला है। ये भी पढ़ें:- कोरोना को दी ऐसी मात कि पीएम भी खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाए बता दें कि इंदौर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 500 से ज्यादा मामले आ चुके है। लेकिन अब ग्रीन फंगस के ने सबको हैरत में डाल दिया है। गौरतलब है कि पोस्ट कोविड में देश में अब तक ब्लैक(Black Fungus) , व्हाइट (White Fungus) और यलो फंगस (Yellow Fungus) के मामले सामने आए थे। ये भी पढ़ें:- Rajasthan : प्रदेश में वैक्सीनेशन में आई तेजी, अब तक 2 करोड़ लोगों को लगा टीका   लंग्स में मिला ग्रीन फंगस स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी डॉ. अपूर्वा तिवारी ने कहा कि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को एक रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 34 वर्षीय विशाल श्रीधर नामक युवक पिछले डेढ़ माह से अरविंदो हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहे थे, लेकिन उनके लंग्स का 90 प्रतिशत इन्वॉल्वमेंट खत्म नहीं हो रहा था जबकि उनका हर मुमकिन इलाज किया गया था। जब लंग्स की जांच कराई गई तो पता चला कि उनके लंग्स में ग्रीन कलर का एक फंगस मौजूद है। मरीज 90 दिन के इलाज के बाद ग्रीन फंगस का शिकार हुआ है। उन्होंने बताया कि उसके हरे रंग के कारण उसे ग्रीन फंगस नाम दिया गया है। ये भी पढ़ें:- कोरोना से संक्रमित मरीज की महिला कर्मचारी ने गला घोंटकर कर दी हत्या, बताया ये कारण
Published

और पढ़ें